Tuesday, December 3, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद के तहत 700 भर्तियों का शिविर...

कुचामन न्यूज़: भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद के तहत 700 भर्तियों का शिविर आयोजन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत 21 अक्टूबर 2024 को एमएसएमई टेक्निकल सेंटर रोटरी चौराहा बासनी रोड़ नागौर में भर्ती शिविर और चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description

यह अवसर ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए है जहां सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर और अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। इस प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को स्थायी रोजगार मिलने की संभावना है जिससे उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठानों में अवसर प्राप्त होंगे।

- Advertisement -image description

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: 5 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने निकाला डेढ किलामीटर से अधिक लंबा पथ संचलन

 भर्ती शिविर का कार्यक्रम

– 21 अक्टूबर 2024: तहसील नावां व नागौर के अभ्यर्थियों के लिए
– 22 अक्टूबर 2024: कुचामन व नागौर के लिए
– 23 अक्टूबर 2024: डीडवाना व नागौर के लिए
– 24 अक्टूबर 2024: परबतसर व नागौर के लिए
– 25 अक्टूबर 2024: मकराना व नागौर के लिए
– 26 अक्टूबर 2024: मेड़ता सिटी व नागौर के लिए
– 27 अक्टूबर 2024: डेगाना व नागौर के लिए
– 28 अक्टूबर 2024: मूंडवा व खींवसर के लिए
– 29 अक्टूबर 2024: जायल व नागौर के लिए
– 30 अक्टूबर 2024: समस्त राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए

इस कार्यक्रम के तहत 700 सुरक्षा सैनिक और सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग पर कार्रवाई: 25 सिलेंडर जब्त

आवेदन की आवश्यकताएँ
कमांडेंट महिपाल सिंह ने बताया कि आवेदकों को 10वीं पास होना चाहिए और उन्हें ऊंचाई उम्र वजन और शारीरिक फिटनेस के मानदंडों को पूरा करना होगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को 10वीं और 12वीं की मार्कशीट दो पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ निर्धारित तिथियों पर उपस्थित होना होगा।

वेतन और लाभ
आवेदकों के लिए सुरक्षा सैनिक को 13,000 से 22,000 रुपये और सुरक्षा सुपरवाइजर को 15,000 से 25,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा सालाना वेतन वृद्धि आय भत्ता योग्यतानुसार पीएफ पेंशन ग्रेज्युटी बीमा आवास एवं मैस की सुविधा जैसी अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे उन्हें नौकरी के दौरान सुरक्षा मिलेगी।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: कुमावत विकास समिति ने 13वें सामुहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी पूरी की

स्थायी रोजगार के अवसर
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को राममंदिर दिल्ली एम्स जोधपुर पाली अजमेर उदयपुर जयपुर और विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों पर स्थायी रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने के लिए समय पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.ssciindia.com पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: भाजपा के पदाधिकारियों ने किया नवपदस्थापित अधिकारियों का स्वागत

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!