कुचामन न्यूज़: कुचामनसिटी. नागौर जिला परिषद के सभागार में भूमिहीन परिवारों को पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से नागौर और डीडवाना-कुचामन जिले के अधिकारी और भूमिहीन समाज के लोग जुड़े। सभी ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। स्थानीय स्तर पर नागौर व डीडवाना-कुचामन के घूमंतू, अर्द्धघूमंतू और विमुक्त वर्ग के 753 भूमिहीन परिवाराें को आवासीय पट्टे वितरित किए गए।
यह भी पढ़ें—-Kuchaman News: मां शाकंभरी मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव 3 अक्टूबर से
नागौर जिला परिषद में हुए एक कार्यक्रम में जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंपालाल जीनगर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार ने गाड़िया लोहार और कालबेलिया समाज के लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर गाड़िया लोहार समाज के जिलाध्यक्ष भंवर नाथ चौहान, जेठूनाथ भाटी समेत भूमिहीन समाज के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।
एडीएम चंपालाल जीनगर ने बताया कि सरकार इन वर्गों के सभी लोगों को पट्टे देने की दिशा में सक्रिय है। विशेष रूप से कुचामन क्षेत्र में, इन समाज के लोगों को न्यूनतम 300 वर्ग गज के पट्टे दिए जाने का प्रावधान किया गया है। दोनों जिलों में वंचित लोगों के लिए पट्टों की जांच जारी है और जल्द ही अन्य आवंटन भी किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम से कुचामन क्षेत्र के लाभार्थियों को सीधे फायदा होगा, जिससे उन्हें अपने निवास के लिए स्थायी भूमि मिल सकेगी। यह कदम समाज के वंचित वर्गों के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण है।