कुचामन न्यूज़: कुचामनसिटी. आज जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुचामन यूसीईईओ स्तर के निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुचामन शहर के समस्त सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 के छात्रों और समन्वित आंगनबाड़ी के छोटे बच्चों ने भाग लिया।
इस मेले में बच्चों के शारीरिक विकास हेतु जलेबी रेस, नींबू रेस, बोरा बाधा दौड़, मुखौटा डांस, मानसिक और बौद्धिक विकास हेतु कहानी बनाओ, गणित की आकृतियों की पहचान करो, पहेली सुलझाओ, तथा भाषाई विकास हेतु हिंदी और अंग्रेजी विषयों के वर्णों से शब्द और वाक्य बनाना जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
यह भी पढ़े—Kuchaman News: मां शाकंभरी मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव 3 अक्टूबर से
निपुण मेले के प्रभारी संतोष देथा ने इस मेले की थीम से अवगत कराया और बताया कि छात्रों ने इस मेले का आनंद लिया। अध्यापिका प्रियंका मौर्या, बीना वर्मा और शारदा मुंदलिया ने भी मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया। विद्यालय की बड़ी कक्षाओं के छात्रों ने छोटे बच्चों की गतिविधियों को देखकर आनंदित हुए।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई
आज ही 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर परिषद द्वारा कनोई पार्क कुचामन सिटी में आयोजित प्रार्थना सभा में जवाहर स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, उनके स्टाफ, इको क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति आसिफ खान, एसडीएम सुनील चौधरी, सीबीईओ जगदीश राय, उपसभापति हेमराज चावला, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ. रजनी गावड़िया, पार्षद भागीरथ राम, प्रधानाचार्य मदनलाल भींचर सहित कई गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया।
प्रार्थना सभा में “वैष्णव जन तेने कहिए” और “रघुपति राघव राजा राम” जैसी राम धुनियों का सामूहिक गायन किया गया, जिसमें संगीतकार भानु प्रकाश औदिच्य, प्रदीप कुमार और विनोद कुमार ने साथ दिया।
इस अवसर पर कुचामन नगर परिषद द्वारा चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन, जवाहर स्कूल की प्रधानाचार्य को “स्वच्छ स्कूल” के सम्मान से नवाजा गया। साथ ही, डॉक्टर भंवर लाल गुगड़, मीनाक्षी राठौड़, प्रियंका मौर्या और विद्यालय के 30 छात्रों को स्वच्छता पखवाड़े में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु नगर परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।
एसडीएम सुनील चौधरी, सभापति आसिफ खान और उपसभापति हेमराज चावला ने अपने विचार साझा करते हुए गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया।