Kuchaman News: कुचामनसिटी. गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा कुकनवाली के नेतृत्व में “रेडियम बेल्ट लगाओ अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य बेसहारा गौवंश को सड़क दुर्घटनाओं से बचाना है। पिछले 21 दिनों में, इस टीम ने 50 किलोमीटर के क्षेत्र में 1700 रेडियम बेल्ट लगाए हैं।
अक्सर सड़क पर बेसहारा गौवंश झुंड में बैठ जाते हैं, जिससे वाहन के टकराने का खतरा होता है। इस समस्या को देखते हुए, गौ रक्षा दल ने हजारों रेडियम बेल्ट लगाकर गौवंश को सुरक्षित करने का प्रयास किया है। ये बेल्ट रात के समय गाड़ी चालकों को दूर से दिखाई देती हैं, जिससे दुर्घटनाएं कम हो सकती हैं।
जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा ने बताया कि यह पहल ग्राम स्तर से लेकर हाइवे तक लागू की जाएगी। टीम ने इस मिशन को हर गांव और शहर के हाइवे तक फैलाने का संकल्प लिया है। गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा कुकनवाली के नेतृत्व में, राम दाधीच, विनोद शर्मा, राहुल सिंह राजावत, नितेश शर्मा, रणवीर सिंह राठौड़, जयपाल सिंह राठौड़, गौरव पारीक, मोहित सोनी, प्रीतम शर्मा, अक्षय शर्मा, अभिषेक, विकास स्वामी, अंकित सिंह गुगड़वार, तरुण सिंह, हेमंत जैन, अर्जुन राम नायक, नरेंद्र योगी, गौतम शर्मा, हिमांशु सिंह, निखिल योगी, और प्रहलाद जी कालेर के साथ मिलकर रात में रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे हैं।
राजस्थान से जुडी खबर पढने के लिए यहां क्लिक करे—http://spotnow.in