Thursday, November 21, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: 11 वर्षीय जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता शैक्षिक एवं सांस्कृतिक...

Kuchaman News: 11 वर्षीय जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रवृतियां सत्र 2024 2025 का आगाज

Kuchaman News: कूचामनसिटी. आज अर्जुन स्मार्ट स्कूल में 68 वीं जिला स्तरीय 11 वर्षीय खेल कूद प्रतियोगित शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रवृतिया का उद्याटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय जे.पी गौड़ ने ध्वजारोहन कर प्रतियोगिता का आगाज किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में सुल्तान सिहं, मनमोहन दहिया, दिनेशसिंह चौधरी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, संयोजक नानू राम रुलाणिया मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने विद्या की देवी माँ के दीप प्रज्जवलित कर किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जे.पी. गौड़ ने खिलाड़ियों से कहा कि वर्तमान युग में खेल बहुत जरुरी है। इसे केवल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए ही नहीं खेलना चाहिए बल्कि विद्यार्थी जीवन में खेल प्रतिदिन की दिनचर्या में सम्मिलित होना चाहिए। आजकल विद्यार्थी खेल से दूरभाग रहे है व मोबाईल पर खेलने में रुचि रखते है जो विद्यार्थियों व समाज के लिए ठीक प्रवृति नहीं है।
विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री दिनेश सिंह चौधरी ने कहा कि विद्यालयी जीवन में 11 वर्षीय प्रतियोगिता का बहुत महत्व है। इसी प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में खेल के प्रतिलगाव बढ़ता है और यही खिलाड़ी आगे जाकर बड़ी प्रतियोगिताएँ जीतते है। प्रतियोगिता के संयोजक नानू राम रुलाणिया ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व आये हुए खिलाड़ियों को मैदान में अनुशासन से बेहतरीन खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में डीडवाना कुचामन जिले के ब्लॉक में विजेता टीमें भाग ले रही हैं। इस कार्यक्रम में प्रोग्राम संयोजक किशोर कुमार, मुकेश कुमार, भुवान राम रुलाणिया,, हीरा राम गावड़िया, सत्यप्रकाश, डॉ मदन रणवां, धारा सिंह भींचर, रणजीत, नवल, दीपिका, रंजनी सहित निर्णायक मण्डल व चयनसमित के सदस्य मौजूद थे।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!