Kuchaman News: कूचामनसिटी. शहर मे गुरुवार को सैकड़ों बिल नाली में पड़े मिलने से स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट गया। समय पर विद्युत उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिल रहे हैं। इससे समय पर बिल जमा न करवा पाने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सैकड़ों बिल नाली में पड़े मिले।
उपभोक्ताओं का कहना है कि समय पर बिल न मिलने के कारण उन्हें बिल जमा करने में कठिनाई हो रही है, जिससे उन्हें अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ सकता है। हम हर महीने समय पर अपने बिल का भुगतान करते हैं, लेकिन इस बार हमें बिल ही नहीं मिला। अगर हमें बिल नहीं मिलेगा, तो हम समय पर कैसे जमा करें। गुरुवार को शहर की नालियों में सैकड़ों बिजली बिल पड़े मिले, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है।
यह भी पढे—Kuchaman News: महिला मण्डल ने किया कुमावत विकास समिति की नई कार्यकारिणी का अभिनन्दन
हाल ही में नालियों में पड़े सैकड़ों बिजली बिलों की तस्वीरें सामने आई हैं, जो यह दर्शाती हैं कि बिलों का घर-घर वितरण करने के बजाय उन्हें सड़क किनारे या नालियों में फेंका जा रहा है। नाली में बिल पाए जाने से उपभोक्ताओं में रोष है।