Kuchaman News: कुचामनसिटी. पंचायत समिति में सोमवार को राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य में प्रधान सविता चौधरी की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पानी, बिजली, शिक्षा, सड़क सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मंत्री विजयसिंह चौधरी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी सड़के बाकी है उन्हें ठेकेदार जल्द बारिश रुकने के बाद पूरा करे जिससे ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं हो। सरपंच धन्नाराम फौजी ने कहा की बिजली महकमे अधिकारी सुनवाई नहीं करते है, यदि काम नहीं होगा तो आपको टोल फ्री कर देंगे फिर सो भी नही पाओगे।
यह भी पढ़ें — Kuchaman News: कुचामन रेलवे स्टेशन पर युवक का शव मिला
इस दौरान कुकनवाली हॉस्पिटल में दो विशेष डॉक्टर लगाने की मांग की गई। जिस पर मंत्री चौधरी ने कहा जरूर लगाएंगे। सरपंच लालाराम अनदा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जैसे होटले खोलते ही वैसे स्कूलें खोल दी थी। कुचामन ब्लॉक में 63 विद्यालय ऐसे है जिनकी स्कूल के नाम जमीन नही है। अंग्रेजी महात्मा गांधी विद्यालय खुले गए हैं उनमें अभी तक अंग्रेजी का स्टाफ नहीं लगा है और ना ही वहां पर किसी तरह की कोई सुविधा हैं।
यह भी पढ़ें – Kuchaman news: कुचामन पुस्तकालय में 10 लाख से बनेगी ई लाइब्रेरी
होंगे विकास कार्य
मंत्री चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्य में कभी कोई कमी नहीं आएगी। जो भी कार्य अधूरे है उन्हें भी जल्दी पूरा किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणा में जो भी स्वीकृत हुई है उनके कार्य जल्द से शुरू कराया जाए।
प्रधान ने किया बैठक का समापन
बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रधान सविता चौधरी ने सम्पूर्ण बैठक की कार्रवाई के बाद बैठक के समापन की घोषणा की। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – Kuchaman News: बीजेपी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत कुचामन में बैठक आयोजित
यह राजस्थान की प्रमुख खबरें देखने के लिए क्लिक करें – http://spotnow.in