Tuesday, December 3, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर में 97 लाभान्वित

Kuchaman News: निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर में 97 लाभान्वित

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामनसिटी. महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के तत्वावधान में, श्रीमती गुणमाला देवी कमलकुमार पाण्ड्या के सहयोग से 23वें निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेषज्ञ डॉ. जितेश जैन (राजस्थान हॉस्पिटल, जयपुर) द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें जोड़ों, लिगामेंट और घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी की जांच की गई। यह शिविर अरिहंत हेल्थ केयर सेंटर, राजकीय चिकित्सालय के पास आयोजित किया गया।

- विज्ञापन -image description

यह भी पढ़ें—-Kuchaman News: कुचामन के जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 6 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन

- Advertisement -image description

शिविर का शुभारंभ

शिविर का शुभारंभ शिविर संयोजकों सुरेश जैन, कमल गोड, विजय कुमार पहाड़िया, सुरेंद्र सिंह दीपुपरा, डॉ. जितेश जैन और दानदाता परिवार के कैलाश चंद पाण्ड्या ने किया। शिविर के सचिव अजीत पहाड़िया ने बताया कि सीकर मिठड़ी और मुंडवाड़ा क्षेत्रों से 97 लोगों ने इस शिविर में भाग लिया। जांच के दौरान एक्सरे और रक्त संबंधी जांचें नि:शुल्क प्रदान की गईं।

नरेश जैन ने बताया कि शिविर में वीर रामावतार गोयल, वीर संदीप पाण्ड्या, वीर तेज कुमार बड़जात्या, वीर अशोक अजमेरा, बोदू कुमावत, नितेश चौधरी और सुरजीत वैष्णव ने सराहनीय सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें—-Kuchaman News: कुचामन के सिविल कोर्ट कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

गवर्निंग काउंसिल मेंबर सुभाष पहाड़िया ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस प्रकार, यह निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में सहायक रहा, बल्कि समुदाय के सदस्यों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर एक सकारात्मक कदम भी साबित हुआ।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!