Kuchaman News: कुचामनसिटी. महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 के पहले दिन कक्षा 7 से 10 के बच्चों के लिए एयर बैलेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अनोखी और चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में बच्चों को गुब्बारे की मदद से हवा में संतुलन बनाते हुए डिस्पोजेबल गिलासों को एकत्रित कर उनकी आकृति एक जेट के रूप में बनानी थी। इस प्रतियोगिता ने बच्चों की रचनात्मकता, संतुलन और त्वरित सोच का शानदार प्रदर्शन किया।
Kuchaman News: एयर बैलेंसिंग प्रतियोगिता में राघव मोर और बैडमिंटन प्रतियोगिता में अभिषेक गोयल रहे विजेता
- विज्ञापन -
प्रतियोगिता के संयोजक विनीत बरवालीवाला, विपिन अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राघव मोर पुत्र दिनेश मोर ने बाजी मारी, जबकि द्वितीय स्थान पर कुशल मोर पुत्र टीकमचंद मोर रहे। बच्चों ने इस खेल का भरपूर आनंद लिया और यह प्रतियोगिता न केवल मनोरंजन का माध्यम बनी, बल्कि बच्चों के संतुलन और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को भी बढ़ाने में सहायक साबित हुई। अग्रसेन जयंती के इस पहले कार्यक्रम ने समाज के सभी वर्गों में उत्साह और उमंग भर दी।
युवक वर्ग के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कुचामन कॉलेज में किया गया, जिसमें 40 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता के संयोजक सी.ए. मुकेश डालुका, अनिल मिठड़ीवाला ने बताया की- प्रतियोगिता कुल 5 राउंड तक चली, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपने कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। फाइनल मैच का मुकाबला अभिषेक गोयल और कुशल भोमराजका के बीच हुआ। दोनों खिलाड़ियों ने पूरे खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में अभिषेक गोयल ने 21-10 से प्रतियोगिता जीत ली।
संयोजक मुकेश डालुका ने परिणाम घोषित कर कहा की इस प्रतियोगिता ने अग्रसेन जयंती के पहले दिन को और भी खास बना दिया, और युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक माहौल तैयार किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों की सराहना की और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -