Sunday, November 24, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कुचामन में ली जिला स्तरीय अधिकारियों...

Kuchaman News: मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कुचामन में ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

मंत्री चौधरी ने बैठक में अधिकारियों को दिए विकास कार्यों मे गति लाने के निर्देश, बजट घोषणाओं के काम में गति लाने की दी हिदायत

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामनसिटी. जलदाय मंत्री और डीडवाना कुचामन व नागौर के जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी आज कुचामन दौर पर रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा व एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने गुलदस्ता लेकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने डीडवाना और नागौर जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों की नगर परिषद के सभागार में बैठक ली। जिसमें वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।

- विज्ञापन -image description
कुचामन नगरपरिषद
कुचामन नगरपरिषद

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाए और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं। उन्होंने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा हो तथा घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो।

- Advertisement -image description

यह भी पढ़ेKuchaman News: पंचायत समिति की बैठक मे राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी ने किया गांवों में विकास का वादा

विकास कार्यो को मिलेगी गति

शहर में चल रही पानी की परेशानी को लेकर कहा कि आने वाले 2 साल के अंदर हर घर नल कनेक्शन और पानी की अच्छी व्यवस्था की जाएगी। हमारी सरकार 4 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया है। वह वादा भी पूरा करेगी। भाजपा के भजन लाल सरकार में विकास को लेकर राजस्थान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।    मैंने सभी अधिकारियों से फील्ड देख लिया है। जो भी बजट घोषणा की गई है। उन बजट घोषणा में क्या क्रियान्विति की गई है और जल्द से जल्द सभी कार्य किया जाए। इसके लिए सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए। 

बजट घोषणा को जल्द लागू करेंगे

प्रभारी मंत्री कन्यालाल ने कहा कि राजस्थान अभी अच्छी बारिश हो रही है और हमारी भजन लाल सरकार ने भी बजट घोषणा में बहुत अच्छी बारिश की थी। हमारा उद्देश्य है कि जो बजट  में घोषणा की गई वह जल्द से जल्द पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि पिछले सरकार की जैसे हमारी सरकार नहीं है जो केवल घोषणाएं कर कर ही रह जाती है। 5 साल पूरे बीत गए लेकिन घोषणाएं अधूरी रह गई। हमारी सरकार जो घोषणाएं करती है वह पूरा करके दिखाती है। अभी सभी जगह बारिश का मौसम है बारिश समापन के बाद जल्द ही सड़को का कार्य भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ेKuchaman news: कुचामन के निकट नारायणपुरा में भीषण सड़क दुर्घटना, ब्रेज़ा कार डिवाइडर से टकराई 3 घायल

पूर्व विधायक मानसिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भी मीटिंग में मौजूद रहें। इस दौरान जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा समेत जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!