Kuchaman News: कुचामनसिटी. कुचामन पुलिस ने रविवार की शाम को रैगर मौहल्ले में थानाधिकारी सुरेश चौधरी के साथ अभद्र व्यवहार करने व शांति भंग के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को थानाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार व शांति भंग के मामले में मनोज कुमार(37) पुत्र भंवरलाल रैगर, आकाश(25) पुत्र श्यामलाल रैगर, हरीश(20) पुत्र बाबूलाल रैगर, राधेश्याम(41) पुत्र मानाराम रैगर को गिरफ्तार किया है।
Kuchaman News: छेड़छाड़ करने पर छात्राओं ने कर दी दुकानदार की धुनाई
क्या था मामला– जानकारी के अनुसार रैगर मौहल्ले की एक युवती और एक युवक को कुछ लोगों ने शाकंभरी माता मंदिर के पीछे पकड़ लिया गया। इन्हें पकड़ कर रैगर मौहल्ले में लाया गया। जहां युवक के साथ जमकर मारपीट की गई।
सूचना पर थानाधिकारी सुरेश चौधरी अपने निजी वाहन से मौके पर पहुंचे। जिस पर लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने थानाधिकारी को घेर लिया। थानाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ ही उनकी गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी के टायरों की हवा निकाल दी। जमकर नारेबाजी की। इसके बाद क्युआरटी का जाब्ता बुलाया गया। पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए आस पास के थानों की पुलिस भी बुलाई गयी।
Kuchaman News: कुचामन से 5 दिन पहले गायब हुआ बालक मिला जयपुर रेलवे स्टेशन पर, पुलिस ने किया दस्तयाब