Kuchaman news: कुचामनसिटी। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कुचामन शहर में मंडल बैठक में जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की गई और राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी को अवगत कराया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत की अध्यक्षता एवम राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में कुचामन भाजपा द्वारा शहर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर मंथन किया गया। अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत कहा कि शहरी क्षेत्र में चल रही केंद्र सरकार का जल जीवन मिशन योजना से कोई भी क्षेत्र वंचित नहीं रहे।
Kuchaman news इसके लिए हम सब मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे। अगर कोई क्षेत्र वंचित है तो अवगत करवाए। इस योजना का लाभ हर घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। कुचामन शहर के सभी वार्डों में व्याप्त सफाई व्यवस्था, पानी, बिजली, सड़क के साथ साथ कुचामन पुराना बस स्टैंड पर अतिक्रमण के संबंध में राजस्व मंत्री के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसमस्याएं रखी। बैठक में भाजपा पार्षदों ने अपने वार्डों की प्रमुख समस्याओं को लेकर राजस्व मंत्री को अवगत कराया।
सीकर की तरफ से आने वाली बसों को पुराने बस स्टैंड पर आकर सवारियां उतारने एवं रात्रि 8.00 बजे बाद में भी रोडवेज बसों को पुराने बस स्टैंड पर आकर यात्रियों को छोड़ने की बात मंत्री के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने रखी। जिस पर मंत्री विजयसिंह ने परिवहन अधिकारियों को मौके पर ही समस्या समाधान के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने नगरपरिषद से संबंधित समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कुचामन शहर में व्याप्त जनसमस्याओं के शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया।
भाजपा जिला महामंत्री गोविन्द कुमावत ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा भाजपा के संकल्प पत्र के 45% संकल्पों को अब तक पूरा किया जा चुका है। खेताराम सिसोदिया एससी मोर्चा जिला महामंत्री ने बैठक में मंच संचालन किया।
बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता कमल दादा पहाड़िया, नथमल शर्मा, बालकिशन जोशी, पार्षद गौरूराम कुमावत, भागीरथ राम कुमावत, नरसी लाल कुमावत, सुरेश सिखवाल, अयूब शेख विक्रम राजोरिया, छीतरमल कुमावत, तुलसीराम कुमावत, श्रवण सोनी, राजेंद्र सिंह राठौड़, कमल बज, राजेंद्र कुमावत जसराज खुड़ीवाल भवानी सिंह चावंडिया अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल हेमराज पारीक, मनोज सनेही, आशीष खंडेलवाल, हेमंत पारीक, श्याम चंदेलिया, किशन गुर्जर, संदीप जैन, जितेंद्र राजपुरोहित, रमेश चावला, महेंद्र चावला, मुरलीधर कुमावत, सोनू पारीक समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे