Saturday, November 23, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman news: जनता की अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्य करवा रही है...

Kuchaman news: जनता की अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्य करवा रही है भजनलाल सरकार – महामंत्री श्रवणसिंह बागड़ी

- विज्ञापन -image description

Kuchaman news: भाजपा नेता मनोहरसिंह रूपपुरा के आवास पर हुई प्रेस वार्ता 

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवणसिंह बागड़ी ने कहा कि  पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुई भर्तियों की समीक्षा, नौ लाख से अधिक जारी किए गए पट्टों की समीक्षा समेत पेपर लीक के आरोपियों को सलाखों तक पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। महत्वपूर्ण ईआरसीपी योजना का एमोयू किया गया है, जिससे राजस्थान की पेयजल समस्या हल होगी।

- विज्ञापन -image description

Kuchaman news: बागड़ी शनिवार को अल्प प्रवास पर कुचामन में कृषि मंडी के पीछे रूपपुरा हाउस पर पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 17 जिलों एवं तीन संभागों के गठन की समीक्षा, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने की बात कही।

- Advertisement -image description

किसानों को सालाना छह हजार की जगह आठ हजार की सम्मान निधि, भ्रष्ट अफसरों को नौकरी से निकालने आदि बड़े फैसले मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव परिणाम आने के दस दिन के भीतर लिए हैं और ये सब वादे भाजपा के विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में शामिल थे।

दिसंबर में शपथ ग्रहण के महज 3 महीने बाद लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के कारण सरकार कई फैसले नहीं ले सकी। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले उसने पेपर लीक रोकने के लिए एसआईटी बनाई और पेट्रोल की कीमत कम की थी।  वसुंधरा से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। भाजपा संगठन एकजुट है और राष्ट्रहित में काम कर रहा है।

इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकार वार्ता से पहले मनोहरसिंह रूपपुरा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा, सुरजीतसिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

बताया यह भी जा रहा है कि 3 जुलाई से शुरू हो रहे बजट सत्र में सरकार रोजगार, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए और घोषणाएं करें। वैसे भाजपा संगठन ने लोकसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा शुरू कर दी है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!