आरोग्यम सेटेलाइट क्लिनिक पर होगा शिविर का आयोजन
Kuchaman news: कुचामनसिटी। मदर्स डे के उपलक्ष्य में असोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ‘स्वस्थ-सशक्त महिला, स्वस्थ-सशक्त भारत’ की थीम के तहत शहर के आरोग्यम सेटेलाइट क्लिनिक पर 12 मई को मल्टी सुपरस्पेशलिटी सम्पूर्ण महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा महिलाओं की विभिन्न बीमारियों की जांच कर नि शुल्क परामर्श दिया जाएगा। संयोजक विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि सरकारी अस्पताल के निकट बेगसर बालाजी मेडिकोज स्थित आरोग्यम सेटेलाइट क्लिनिक पर इस रविवार को आयोजित शिविर में ग्रीवांचल ब्रैस्ट & थाइरोइड क्लिनिक, अजमेर के डॉ प्रदीप व टीम द्वारा महिलाओं के विभिन्न स्तन रोग जैसे स्तन कैंसर, थाइरॉइड, स्तन मे गांठ, दर्द या मवाद आदि बीमारियों की जांच कर परामर्श दिया जाएगा।
Kuchaman news: वहीं ‘पाइल्स एक्सप्रेस’ के डॉ शीतांशु व टीम पेटदर्द, कब्ज, पाइल्स, फिशर, फिस्टुला, कॉलोरेक्टल केंसर, पाइलोनाइडल साइनस, अल्सरेटिव कोलाइटिस आदि के रोगियों की जांच की जाएगी। इस दौरान आरोग्यम लेजर व लेपरोस्कोपी की टीम द्वारा पेट की बीमारियों के बारे में परामर्श दिया जाएगा।
जिसमे डॉ. अनिल के. शर्मा पथरी, हर्निया, मोटापा, खाने की नली, आंत, के कैंसर व अन्य बीमारियां, लिवर, किडनी व तिल्ली की बीमारियों के बारे में परामर्श देंगे। साथ ही टीम द्वारा बच्चेदानी व ओवरी की गांठ, अत्यधिक माहवारी व रक्तस्राव, जलन, बच्चेदानी का कैंसर आदि सर्जरी से संबंधित रोगों की जांच कर आवश्यक परामर्श निशुल्क दिया जाएगा।