Kuchaman news: हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर के पुरानी धान मण्डी किले के पास स्थित बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इससे पूरे इलाके की बिजली चली गई घटना के बाद बड़ी मुश्किल से आग बुझाई गई।
Kuchaman news: जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने खोरंडी में की रात्रि चौपाल
Kuchaman news: पुरानी धान मंडी निवासी जितेश कुमार ने बताया कि शहर की पुरानी धान मण्डी चार भुजा मन्दिर के बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर में तेज गर्मी के चलते शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते चिनगारी ने आग का रूप धारण कर लिया। बीच बाजार हुए हादसे को देखकर लोगों की भीड़ लग गई।
मौके पर आस पास के लोगो ने आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चार भुजा मन्दिर के पास सड़क पर लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर गर्म होने से शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी उठने लगी। थोड़ी ही देर में चिनगारी आग की लपटों में बदल गई।
मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुराने रोड़वेज बस स्टैंड पर स्थित बिजली विभाग के फोरपोल पर फोन किया लेकिन वहां काफी देर तक किसी ने भी फोन नही उठाया आखिर कार अधिकारियों को इसकी सूचना दी। करीब 15 से 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। काफी देर बाद पहुंचे।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई बंद करवाई। आग बुझने के बाद कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्मर पर बिजली आपूर्ति सुचारु करने के लिए काम शुरू कर दिया। मौजूद लोगों ने कहा कि फोरपोल पर एक ऐसे कर्मचारियों को नियुक्त करना चाहिए जो कि तुरंत फोन उठाएं और शिकायत दर्ज करें अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था।