हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर वन विभाग ने अवैध बजरी खनन एवं गीली लकड़ी के परिवहन पर कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री भजन लाल के निर्देशों के तहत प्रदेशभर में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का असर कुचामन सिटी में भी देखने को मिला है।
कुचामन सिटी में वन विभाग की और से इस विशेष अभियान के तहत डेढ़ दर्जन से ज्यादा कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा चुका है । खनन माफिया के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है । वन विभाग रेंजर संदीप सिंह शेखावत ने बताया कि अब तक उनकी ओर से अवैध खनन और परिवहन के 20 प्रकरणों में कार्रवाई की जा चुकी है वहीं अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करने वालों पर भी उनके विभाग की ओर से शिकंजा कसा गया है।
इसी क्रम में अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर ले जाते पंजाब नंबर का एक ट्रोला भी वन विभाग के गश्ति दल ने कुचामन सिटी क्षेत्र में पकड़ा है । उन्होंने बताया कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है और उनके निर्देशों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।