Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीविवेकानंद के सपनों को साकार करता वर्तमान का भारत - प्रान्त प्रचारक...

विवेकानंद के सपनों को साकार करता वर्तमान का भारत – प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार

विवेकानंद जयंती पर उतिष्ठ भारत कार्यक्रम आयोजित

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुचामन शहर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती युवा दिवस के अवसर पर उतिष्ठ भारत कार्यक्रम आयोजित हुआ।

- विज्ञापन -image description

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडवाना कुचामन जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार एवं एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक आदरणीय योगेंद्र कुमार, जिला संघचालक राम अवतार जी सराफ, खंड संघ चालक नवल डालूका के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ।

- Advertisement -image description

उतिष्ठ भारत कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार ने कार्यक्रम मे उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया
स्वामी विवेकानंद के प्रेरित करने वाले युवाओं को दिए संदेश जो हर युवा को अपने जीवन मे उतारने के लिए आग्रह किया।

योगेंद्र कुमार ने बताया की स्वामी विवेकानंद के सपनो को वर्तमान मे साकार करता भारत आज भारत दुनिया की महाशक्ति के रूप मे उभर रहा है। स्वामी विवेकानंद दर्शनशास्त्र, धर्म, साहित्य, वेद, पुराण और उपनिषद की बेहद अच्छी जानकारी रखने वाले समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरू, स्वामी विवेकानंद युवाओं को अपने सामर्थ्य के सही इस्तेमाल पर अत्यधिक बल देते थे।

विवेकानंद ने युवाओ को संदेश दिया कि वे अपना कम्फर्ट जोन से बाहर निकलें और जो भी वो पाना चाहते हैं उसके लिए प्रयास करके उसे प्राप्त करें। वैसे तो स्वामी विवेकानंद द्वारा युवाओं के लिए कई प्रेरणादायक वक्तव्य दिये हैं, इनमें से कुछ लोकप्रिय कथन जो प्रमुख है-

  1. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त कलेक्टर रविंद्र कुमार ने कहा जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते। उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। मेरा विश्वास युवा पीढ़ी, आधुनिक पीढ़ी में है।
  2. वह सिंह की भांति सभी समस्याओं से लड़ सकते हैं। मेरे साहसी युवाओं, यह विश्वास रखो कि तुम ही सब कुछ हो – महान कार्य करने के लिए इस धरती पर आए हो। चाहे वज्र भी गिरे, तो भी निडर हो खड़े हो जाना और कार्य में लग जाना। साहसी बनो। जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो। सोचो, तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं।

कार्यक्रम मे मंच संचालन ललित शर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापित रामेश्वर भाकर ने किया। कार्यक्रम मे शहर के निजी शिक्षण सस्थानो के 2200 विद्यार्थियों ने सहभाग किया। कार्यक्रम मे विभाग प्रचारक गिरधारी लाल, अरविन्द तोषनीवाल, प्रमोद शर्मा, योगेश जाखड़, रामेश्वर मावलिया, सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थिति रहे। 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!