अरुण जोशी @ नावां शहर। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नावां में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा आचार संहिता का पालन करने का संदेश लेकर पुलिस, प्रशासन और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला।
पुलिस वृत्ताधिकारी विकास चौधरी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों और आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मीणा के नेतृत्व में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला।
इस दौरान उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा, तहसीलदार सतीश कुमार राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मीणा, थानाधिकारी जोगेन्द्र राठौड़ सहित पुलिस व सीमा सुरक्षा बल जवान मौजूद रहे।
आचार संहिता का पालन करने का दिया संदेश
पुलिस व प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर शहरवासियों के साथ साथ व्यापारियों को भी आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया। इसके साथ ही आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई है। फ्लैग मार्च शहर के न्यायालय परिसर से रवाना होकर, पुराने बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार, पीपली बाजार, गौरज चौक, बालिका विद्यालय चौराहे से तहसील कार्यालय के सामने से पुराने बस स्टैंड पंहुचा। जहां फ्लैग मार्च संपन्न किया गया।