- विज्ञापन -
हेमन्त जोशी/विमल पारीक @ कुचामनसिटी। किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर राणासर के पास दो युवकों को गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के मामले में कुचामन पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश में 10 से ज्यादा टीमें अलग अलग राज्यों में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है।
कुचामन पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। आरोपियों में धनकोली निवासी चेनाराम जाट, मकराना के चांडी निवासी प्रकाश जाट, सरदारपुरा खुर्द निवासी राकेश जाट व डाकिपुरा निवासी संदीपकुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार कुल 19 आरोपियों की पहचान की गई है। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की 10 टीमों द्वारा अलग अलग जगहों पर तलाश कर रही है। दरअसल 28 अगस्त की रात करीब 11 बजे आरोपियों की गैंग ने मकराना के बिदियाद निवासी चुन्नीलाल मेघवाल व राजूराम मेघवाल को मौत के घाट उतार दिया था।
क्या है मामला
राणासर के पास हनुमानगढ़-किशनगढ मेगा हाइवे पर किसान नगर में 28 अगस्त की रात को करीब डेढ़ दर्जन युवाओं की गैंग ने 3 अलग अलग गाड़ियों से टक्कर मारकर 3 बाइक सवार युवकों को कुचल कुचल कर मारा था। जिसमे दो युवकों की मौके पर मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका जयपुर में इलाज जारी है।
जमकर हुआ प्रदर्शन
- विज्ञापन -
प्रकरण में परिजनों ने 5 दिन तक पुलिस थाने के सामने धरना व प्रदर्शन किया था। जिसमें भाजपा, रालोपा के नेता भी शामिल हुए। केंद्र से 5 सासंदो का प्रतिनिधिमंडल भी यहां आया था। जिन्होंने राज्यपाल से मिलकर मामले कि जानकारी दी थी। आखिरकार मामले में परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बनी। 50-50 लाख रुपये के मुआवजे, संविदा पर नौकरी मिलने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाया। दोनो शवों का 3 सितम्बर को ग्राम बिदियाद में अंतिम संस्कार किया गया है।
बिग ब्रेकिंग- 5 दिन से चल रहा धरना समाप्त, एसआईटी जांच और 15-15लाख का आर्थिक मुआवजा