Monday, November 25, 2024
Homeकुचामनसिटीपरिवर्तन यात्रा में मंच पर एकजुट नेता कहीं टिकट ना मिलने पर...

परिवर्तन यात्रा में मंच पर एकजुट नेता कहीं टिकट ना मिलने पर बगावती ना बन जाए? परिवर्तन यात्रा का काला सच

पार्टी का सिंबल मिलने तक तो रहेगी एकजुटता, फिर हो सकता है हृदय “परिवर्तन

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। भाजपा की ओर से चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा 16 सितम्बर को कुचामन पहुंची। यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश के भाजपा नेताओं ने मंच से संगठित, अनुशासित और एकजुट रहकर पार्टी हित की बातें की और कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा।

- विज्ञापन -image description

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा और राजस्थान में भ्रष्टाचार के बढ़ावा की बात कही। कहा  कि  देश की तरफ देखता हूं तो गर्व होता है, लेकिन अपने प्रदेश की तरफ देखता हूं तो रोना आता है यहां महिलाएं परेशान हैं, असुरक्षित हैं।  आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका पूरे राष्ट्र में बज रहा है । कांग्रेस सनातन को कमजोर करना चाहती है। लेकिन आप सभी का वोट मोदी की ताकत है अभी तो मोदी ने धारा 370, जी शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित करवाया। आने वाले समय इस भ्रष्ट सरकार की विदाई तय है।

- विज्ञापन -image description

भ्रष्टाचार में अव्वल राजस्थान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत सरकार पर निशाना

- Advertisement -image description

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का डीडवाना कुचामन जिले में जहां जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया । इस दौरान कुचामन,  परबतसर, मकराना, मंगलाना, नारायणपुर में आमसभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजेंद्र गहलोत अलवर सांसद बालकनाथ सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए।

राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह और  हाल ही भाजपा में आई ज्योति मिर्धा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की परिवर्तन यात्रा कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ है। कांग्रेस मंत्री खुद कह रहे हमारी हार हो रही है। उपनेता सतीश पूनिया ने कहा इस सरकार में बिजली, सड़क भ्रष्टाचार हुआ। इस राज्य में थाने के थानेदार की गाड़ी चोरी हो जाती है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश  नई ऊंचाई को छू रहा है।

पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी, भाजपा नेता ज्ञानाराम रणवां, बाबूलाल  कुमावत पलाड़ा, रजनी गावड़िया, राकेश चौधरी, अनिलसिंह  मेड़तिया, सुरेन्द्रसिंह कासेड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सम्बोधित करते हुए  कहा कि सरकार में इतना भ्रष्टाचार  है कि कोई भी सरकारी कार्यालयों ने बिना रूपये पैसे दिए काम नहीं होता। कानून व्यवस्था चौपट है।

किसानों ने 101 ट्रैक्टरो से की परिवर्तन यात्रा की अगुवाई

भाजपा के युवा नेता ज्ञानाराम रणवा के नेतृत्व में किसान मोर्चा की ओर से एक सौ एक से अधिक ट्रेक्टरों में सवार होकर किसानों ने यात्रा में अगुवाई की। 101 ट्रैक्टर में सवार भाजपा कार्यकर्ता शहर के अंदर से गुजरते हुए सभा स्थल पहुंचे। इस दौरान ट्रैक्टरों पर सवार किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किसान जिंदाबाद बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!