बचपन स्कूल में बच्चो ने जानी हनुमान चालीसा की महत्ता
अरुण जोशी. नावांशहर। शहर के सीकर रोड़ स्थित बचपन स्कूल एवं सेवन डेज स्मार्ट एकेडमी में शनिवार की एक्टिविटी के तहत हनुमान चालीसा पठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधावल्लभ मिश्रा ने बालाजी के चित्र के समक्ष दीपक प्रज्जवलित किया। जिसके पश्चात हनुमान चालीसा का पठन शुरू किया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापक सुरभि दाधीच ने राधावल्लभ मिश्रा का तिलक व माल्यार्पण से स्वागत किया। मिश्रा ने बच्चो को आध्यात्मिक प्रचार के लिए प्रेरित किया व हनुमान जी की कहानी सुनाकर हनुमान जी के बल व बुद्धि और ज्ञान के बारे में बच्चों को बताया। जिसे बच्चों ने काफी ध्यान से सुना।
उसके बाद बच्चों को हनुमान चालीसा पाठ की पुस्तकों का वितरण किया गया जिससे बच्चों ने पुस्तक को देखकर संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ बड़े उत्साह के साथ किया। राधावल्लभ मिश्रा ने हनुमान चालीसा की महत्त्वता को समझाया और रोज इसका पाठ करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने भी हनुमान चालीसा करने का प्रण लिया व घर मित्र व पडोसियों में प्रेरित करने का प्रण लिया।
कार्यक्रम में सभी शिक्षक गीतिका, सन्जू, जीतू, मधू, पूनम, शिल्पी पारीक, राखी, संगीता, शिल्पी जैन, निशिता व काजल शामिल रहे। जिन्होने भी बैठ कर पाठ किया। अंत में भगवान श्री राम के जयकारे के उत्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन विधि विधान से किया गया।