हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। इंटीरियर आर्किटेक्चर और सिविल डिजाइन के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी कैड इंडेक्स ने जिला डीडवाना कुचामन मुख्यालय पर इंजीनियर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके तहत मिर्धा पार्क के सामने संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा भव्य प्रदर्शनी की गई।
इस आयोजन में कुचामन व डीडवाना ब्रांच के विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए जिसमे प्राचीन और आधुनिक भवन निर्माण तकनीक का तुलनात्मक मॉडल, बिल्डिंग मॉडल और अन्य मनोरंजन गेम मॉडल प्रदर्शित किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सार्वजनिक निर्माण विभाग के पूर्व अधिशाषी अभियंता जीएल बुगालिया, रामनिवास अग्रवाल, डा. सोहन लाल चौधरी, डा. अंकित मिश्रा, व्यवसायी हरीश मोदी, मनजीतपाल द्वारा फीता काट के किया गया। तत्पश्चात मां शारदे की पूजा करके भारतीय इंजीनियरिंग के जनक सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वर्य के चित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएल बुगालिया ने दुनिया में इंजीनियर्स द्वारा किए गए विभिन्न निर्माण और तकनीक अविष्कार तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। डा. सोहन लाल चौधरी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्रदर्शनियों में भाग लेने के महत्व को समझाया और मॉडल प्रस्तुति की सराहना की प्रदर्शनी में शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थियों ने विजिट किया।
कार्यक्रम में जितेन्द्रसिंह जोधा, प्रकाश सारडा, फूलचंद जितेन्द्रसिंह सहित अन्य अतिथियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए।
संस्था के फाउंडर सीआर कुमावत ने पधारे हुए अथितियो का स्वागत किया व निदेशक बीएल कुमावत ने सभी का आभार प्रकट किया।
प्रदर्शनी में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विद्यार्थियों और लोगो को सम्मानित किया। इस अवसर पर इंजीनियर अशोक कुमावत, शुभम जांगिड़, मनोज कुमावत, छीतर कुमावत, माया कुमावत, मोनू, अनीस उर रहमान,सुनील कुमावत मौजूद रहे और साथ ही विद्यार्थी अक्षिता सोनी, फयाज अली, युवराज सैनी आसिफ खान आदि ने विभिन्न व्यस्थाए संभाली।