विमल पारीक @ कुचामनसिटी। एक पेड़ देश के नाम मुहिम के तहत मोक्ष धाम गुलज़ारपुरा कुचामन सिटी में पौधे लगाकर श्रमदान किया।
एडवोकेट अशोक चौधरी बताया कि प्रतिवर्ष ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना है और उनकी निरंतर पानी एवं सुरक्षा करनी चाहिए। जहां तक हो बड़े ना हो जाए इसी संकल्प के साथ सभी वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ।
पिडीलाइट चैंपियंस क्लब एवं संघ के कार्यकर्ता सम्मिलित हुएl तथा कुचामन व आसपास के क्षेत्र के सभी कारपेंटर बंधूजन ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 50 पेड़ पौधों से ज्यादा लगाने का लक्ष्य पूरा किया है जिसके तहत नीम, कर्ंच, बरगद,पीपल, खेजड़ी आदि वृक्ष लगाए गए।
जो कि ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन दे ताकि आने वाली पीढी को एक बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले। इस मौके पर आलोक कुमार कुणाल सिंह, वरुण कुमार, प्रशांत कुमार और मनोज कुमार, मुकेश चंद ,नंदू, जितेंद्र ,नारायण, टिशांशु सिंह आदि लोग मौजूद रहे।