Monday, November 25, 2024
Homeकुचामनसिटीस्वास्थ्य जाँच शिविर में श्रमिको को टिटनेस लगाकर किया लाभान्वित

स्वास्थ्य जाँच शिविर में श्रमिको को टिटनेस लगाकर किया लाभान्वित

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत एवं एल. एण्ड टी. के सहयोग से आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन के निर्देशन में अधिशाषी अभियंता प्रतिमा के सहयोग से आज सी. डब्ल्यू. आर. साईट जगदम्बा कॉलोनी पर परियोजना कार्यों में कार्यरत श्रमिको का टिटनेस टीकाकरण लगवाकर लाभन्वित किया गया।

- विज्ञापन -image description

कैंप के सामाजिक विकास विशेषज्ञ देवेन्द्र सिंह ने श्रमिकों को बताया कि “हमारा घर हमारा स्वास्थ्य व स्वस्थ श्रमिक खुशहाल जीवन अच्छा होना चाहिए क्योकि स्वास्थ्य ही धन है और कहा कि टिटनेस का इंजेक्शन बहुत ही प्रभावी होता है और लम्बी अवधि तक सुरक्षा प्रदान करता है टिटनेस के इंजेक्शन में एक शक्तिशाली टॉक्सोइड होता है प्रभावी रूप से आपके घाव की रक्षा करता है और विशेले पदार्थ को पैदा करने से बेक्टीरिया को रोकता है इसलिए सभी परियोजना में कार्यरत श्रमिक टिटनेस का टीकाकरण करवाकर अपने आपको सुरक्षित करें।

- Advertisement -image description

कैंप के असलम ने श्रमिकों श्रमिकों को बताया कि अपने आस पास साफ सफाई का ध्यान रखें एवं गन्दगी से फैलने वाली बीमारियों के बारे में और उनसे होने वाले शारीरिक एवं आर्थिक नुकसानों के बारे में जानकारी दी साथ ही स्वास्थ्य की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि कहा कि कुशलता पूर्वक काम करने के लिए अच्छा स्वास्थ्य होना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में एल एण्ड टी. के अनीश, मदन मोहन, रोशन कवर, कोयल कंवर का कार्यक्रम में सहयोग रहा।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!