संस्थान परिवार ने मनाया जश्न, डी.जे. की स्वरलहरियों पर घण्टों तक नाचे प्रशिक्षु
कुचामनसिटी। नेवी-एयरफोर्स में देशभर में सर्वाधिक सलेक्शन का महारिकॉर्ड अपने नाम करने वाले शहर के सुप्रतिष्ठित टैगोर डिफेंस कोचिंग सेंटर के 146 प्रशिक्षुओं ने गुरुवार को जारी एयरफोर्स प्रथम फेज (लिखित परीक्षा) अग्निवीर के परिणाम में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि पिछले 16 वर्षों से न केवल राजस्थान वरन् सम्पूर्ण भारतवर्ष में सर्वाधिक सलेक्शन के मामले में टैगोर कोचिंग सेंटर अव्वल है। गुरुवार को जारी एयरफोर्स लिखित परीक्षा में संस्थान के 146 प्रशिक्षुओं ने सफलता प्राप्त कर शिक्षा नगरी कुचामनसिटी को गौरवान्वित किया है।
सर्वाधिक सलेक्शन सीकर एवं नागौर से-संस्थान से सर्वाधिक सलेक्शन का रिकॉर्ड सीकर एवं नागौर जिले के नाम है। टैगोर एज्युकेशन गु्रप के चैयरमेन पूर्णसिंह रणवां ने बताया कि सीकर जिले से इस परीक्षा में 34 एवं नागौर से 22 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ है। दूसरी ओर जोधपुर जिले से 16, चुरु से 14, जयपुर से 13, बाड़मेर एवं झुंझुनू से 8-8, अजमेर से 7, हनुमानगढ़ एवं बीकानेर से 6-6, करौली से 3, टोंक से 2 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ है। अलवर, भीलवाड़ा, दौसा, धोलपुर, उदयपुर जिलों से भी 1-1 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ है वहीं अन्य प्रदेशों में गुजरात एवं हरियाणा के 1-1 प्रशिक्षुओं ने संस्थान में पढ़कर सफलता प्राप्त की।
41 प्रशिक्षु एक से अधिक तो चार प्रशिक्षु तीन से अधिक नौकरी प्राप्त करने में सफल-संस्थान के 41 प्रशिक्षुओं ने जहां एक से अधिक नौकरी प्राप्त की है वहीं चार प्रशिक्षुओं ने तीन से अधिक अर्थात चार या इससे अधिक नौकरियां प्राप्त की है। टैगोर डिफेंस कोचिंग सेंटर के प्रबन्ध निदेशक सुल्तानसिंह कल्याणपुरा ने बताया कि सुरेश कुमार विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश निवासी जोधपुर छह नौकरियां प्राप्त करने में सफल रहा। उसने कोस्टगार्ड, बी.एस.एफ. (आर.ओ. एवं आर.एम.), आर्मी टैक्नीकल, एयरफार्स एक्स एवं वाई गु्रप में नौकरी प्राप्त की है। इसी प्रकार शक्तिसिंह पुत्र किशोरसिंह निवासी जयपुर, विक्रम चौधरी पुत्र शिवराज चौधरी निवासी जयपुर, विकास कुमार सामोता पुत्र रामपाल सामोता निवासी सीकर ने चार-चार परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। संस्थान के निर्मल, ओमप्रकाश साहू, राहुल वर्मा, अर्जुनराम, राजेश चौधरी, वीरेन्द्र ईशरवा, जैनजीत, पुरुषोत्तम शर्मा ने तीन-तीन नौकरियां प्राप्त की है।
संस्थान में मनाया जश्न-एक साथ 146 युवकों के एयरफोर्स लिखित परीक्षा (अग्निवीर) में सफल होने पर टैगोर कोचिंग सेंटर में जमकर जश्न मनाया गया। संस्थान के सफल प्रशिक्षुओं सहित वर्तमान सत्र में अध्ययन कर रहे प्रशिक्षुओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर, गुलाल लगाकर एवं डी.जे. की स्वर लहरियों पर नृत्य करके खुशी का इजहार किया। इस उपलक्ष्य में टैगोर एज्युकेशन गु्रप के चैयरमेन पूर्णसिंह रणवां, टैगोर डिफेंस कोचिंग सेंटर के प्रबन्ध निदेशक सुल्तानसिंह कल्याणपुरा, शिक्षाविद् झाबरसिंह चाहर, जगदीश कुलहरी, टैगोर महाविद्यालय निदेशक सीताराम चौधरी, भंवरलाल रणवां, डॉ. दूलाराम चौधरी, सुखाराम रणवां, मनफूलसिंह, के.जी. शर्मा, जितेन्द्र छाबड़ा, डॉ. विवेक यादव, विकास, अमन, सुभाष, रॉकी, महेश, श्रवण, कृष्ण, जितेन्द्र, सुखराम, ट्राइडेंट इन्स्टीट्यूट के सागर चौधरी एवं प्रमोद खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
सर्वाधिक सलेक्शन सीकर एवं नागौर से-संस्थान से सर्वाधिक सलेक्शन का रिकॉर्ड सीकर एवं नागौर जिले के नाम है। टैगोर एज्युकेशन गु्रप के चैयरमेन पूर्णसिंह रणवां ने बताया कि सीकर जिले से इस परीक्षा में 34 एवं नागौर से 22 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ है। दूसरी ओर जोधपुर जिले से 16, चुरु से 14, जयपुर से 13, बाड़मेर एवं झुंझुनू से 8-8, अजमेर से 7, हनुमानगढ़ एवं बीकानेर से 6-6, करौली से 3, टोंक से 2 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ है। अलवर, भीलवाड़ा, दौसा, धोलपुर, उदयपुर जिलों से भी 1-1 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ है वहीं अन्य प्रदेशों में गुजरात एवं हरियाणा के 1-1 प्रशिक्षुओं ने संस्थान में पढ़कर सफलता प्राप्त की।
41 प्रशिक्षु एक से अधिक तो चार प्रशिक्षु तीन से अधिक नौकरी प्राप्त करने में सफल-संस्थान के 41 प्रशिक्षुओं ने जहां एक से अधिक नौकरी प्राप्त की है वहीं चार प्रशिक्षुओं ने तीन से अधिक अर्थात चार या इससे अधिक नौकरियां प्राप्त की है। टैगोर डिफेंस कोचिंग सेंटर के प्रबन्ध निदेशक सुल्तानसिंह कल्याणपुरा ने बताया कि सुरेश कुमार विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश निवासी जोधपुर छह नौकरियां प्राप्त करने में सफल रहा। उसने कोस्टगार्ड, बी.एस.एफ. (आर.ओ. एवं आर.एम.), आर्मी टैक्नीकल, एयरफार्स एक्स एवं वाई गु्रप में नौकरी प्राप्त की है। इसी प्रकार शक्तिसिंह पुत्र किशोरसिंह निवासी जयपुर, विक्रम चौधरी पुत्र शिवराज चौधरी निवासी जयपुर, विकास कुमार सामोता पुत्र रामपाल सामोता निवासी सीकर ने चार-चार परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। संस्थान के निर्मल, ओमप्रकाश साहू, राहुल वर्मा, अर्जुनराम, राजेश चौधरी, वीरेन्द्र ईशरवा, जैनजीत, पुरुषोत्तम शर्मा ने तीन-तीन नौकरियां प्राप्त की है।
संस्थान में मनाया जश्न-एक साथ 146 युवकों के एयरफोर्स लिखित परीक्षा (अग्निवीर) में सफल होने पर टैगोर कोचिंग सेंटर में जमकर जश्न मनाया गया। संस्थान के सफल प्रशिक्षुओं सहित वर्तमान सत्र में अध्ययन कर रहे प्रशिक्षुओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर, गुलाल लगाकर एवं डी.जे. की स्वर लहरियों पर नृत्य करके खुशी का इजहार किया। इस उपलक्ष्य में टैगोर एज्युकेशन गु्रप के चैयरमेन पूर्णसिंह रणवां, टैगोर डिफेंस कोचिंग सेंटर के प्रबन्ध निदेशक सुल्तानसिंह कल्याणपुरा, शिक्षाविद् झाबरसिंह चाहर, जगदीश कुलहरी, टैगोर महाविद्यालय निदेशक सीताराम चौधरी, भंवरलाल रणवां, डॉ. दूलाराम चौधरी, सुखाराम रणवां, मनफूलसिंह, के.जी. शर्मा, जितेन्द्र छाबड़ा, डॉ. विवेक यादव, विकास, अमन, सुभाष, रॉकी, महेश, श्रवण, कृष्ण, जितेन्द्र, सुखराम, ट्राइडेंट इन्स्टीट्यूट के सागर चौधरी एवं प्रमोद खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
इनका कहना-1. कड़ी मेहनत एवं अनुशासन का पर्याय सफलता है एवं सफलता का पर्याय ‘टैगोर एज्युकेशन गु्रप’ है। टैगोर गु्रप में कक्षा नर्सरी से महाविद्यालय स्तर तक, सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग अध्ययन एवं मेडीकल में चयन के लिए नीट फाउण्डेशन कार्सेज गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराए जाते है। श्रेष्ठ टीम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं समयबद्धता से ही टैगोर गु्रप प्रतिवर्ष सफलता के नए आयाम स्थापित कर पा रहा है।पूर्णसिंह रणवां, चेयरमैन, टैगोर एज्युकेशन गु्रप कुचामनसिटी।2. ‘छोटी सी उम्र में सरकारी नौकरी’ थीम के साथ टैगोर कोचिंग सेंटर का सदैव से यह प्रयास रहा है कि गांव-ढाणी की प्रतिभा भी समय पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर अपने परिवार का जीवन स्तर श्रेष्ठ बना सके। इसी क्रम को जारी रखते हुए संस्थान के 146 प्रशिक्षुओं ने एयरफोर्स प्रथम फेज (लिखित परीक्षा) अग्निवीर में सफलता प्राप्त की है। नेवी-एयरफोर्स की आवासीय कोचिंग के जनक टैगोर डिफेंस कोचिंग सेंटर परिवार द्वारा सफलता का यह क्रम अनवरत जारी रहेगा।सुल्तानसिंह कल्याणपुरा, प्रबन्ध निदेशक, टैगोर डिफेंस कोचिंग सेंटर, कुचामनसिटी।