Sunday, November 24, 2024
Homeकुचामनसिटीशिविर में पीपली वाले बालाजी सेवा समिति का पट्टा बनकर तैयार, 1...

शिविर में पीपली वाले बालाजी सेवा समिति का पट्टा बनकर तैयार, 1 जून को उपमुख्य सचेतक कमेटी को देंगे पट्टा

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी@नावांशहर

- विज्ञापन -image description

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार को शहर के मुख्य बाजार के पास वार्ड संख्या 11 में स्थित पीपली वाले बालाजी मंदिर सेवा समिति के नाम मंदिर का पट्टा जारी किया गया है। यह पट्टा 1 जून को मेला महोत्सव पर उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के हाथों कमेटी को सौंपा जाएगा।

- Advertisement -image description

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गौड़ ने बताया कि शिविर के दौरान आवेदन करने के बाद मंदिर परिसर का पट्टा बनाया गया है। जिसका सोमवार को सबरजिस्ट्रार एवं तहसीलदार कार्यालय में पट्टे का रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है। तहसीलदार सतीश राव ने पट्टे का रजिस्ट्रेशन करवाया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे। अब 1 जून को मंदिर के वार्षिक मेला महोत्सव पर उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के कर कमलों से यह पट्टा मंदिर कमेटी को सुपुर्द किया जाएगा।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!