नांवाशहर/कुचामनसिटी। आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई गई 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के पंजीकरण के लिए क्षेत्र में प्रतिदिन शिविरों का आयोजन हो रहे हैं।
टीम महेंद्र चौधरी के आईटी सेल मेम्बर गिरधारी महला और रामधन चौधरी ने जानकारी देते बताया की आज नावां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोरंडी में सोमवार को आयोजित महंगाई राहत कैंप में क्षेत्रीय विधायक एवं सरकारी उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने पहुंचकर कैंप का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से वार्ता कर शिविर में ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवा कर आम जन को इन योजनाओं का लाभ प्रदान के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबोधन के दौरान चौधरी ने क्षेत्र में हो रहे विकास के बारे में अवगत करवाते हुए राज्य सरकार की नित नई योजनाओं को जनकल्याणकारी बताया और कहा की निश्चित तौर पर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से आम आदमी की जेब पर फर्क पड़ेगा। महंगाई से आम मजदूर गरीब पीड़ित आदमी को छुटकारा मिलेगा। जिले के नाम पर लोगो को भ्रमित करने वालो को कहना चाहता हु कि जिला कुचामन बन गया है और विपक्ष हड़बड़ा गया है। उनके पास कहने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने व समझाने के लिए अपील की। ग्राम पंचायत खोरड़ी में कराए गए विकास कार्यों की बात की और महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर उपखंड अधिकारी सहित अधिकारी तसीलदार कुलदीप चौधरी, बीडीओ शैलेंद्रसिंह जाट, खोरन्डी युवा नेता महावीर यादव, सुखाराम कुमावत, गोविंद मेगवाल, गिरधारी गुर्जर, भवरलाल कैप्टन, शिवदयाल कुमावत, श्रवणराम गुर्जर, गानचंद गुर्जर, नोपाराम गुर्जर, रामधन सेसमा, मेगाराम यादव, कैलाश गुर्जर, पप्पूराम डोई, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दानाराम रॉयल, पूर्व सरपंच नूंदाराम डूकिया, श्रवणराम लोरा लालास, गिरधारी महला, तिलोक राम डीलर, रामधन चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
शानदार रिपोर्टिंग