Friday, March 14, 2025
Homeकुचामनसिटी31 मार्च तक मिलेगी प्रशासन शहरों के संग अभियान की छूट

31 मार्च तक मिलेगी प्रशासन शहरों के संग अभियान की छूट

- विज्ञापन -image description

बिग ब्रेकिंग

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। प्रशासन शहरों के संग अभियान अभियान के तहत मिलने वाली छूट अब मार्च 2024 तक बढ़ाई गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान के नगरपरिषद में विभिन्न पट्टो व निर्माण स्वीकृतियों पर मिलने वाली छूट अब मार्च 2024 तक जारी रहेगी। इसके लिए सरकार के स्तर पर कार्रवाई पूरी कर ली गई है। ऐसे में लोगों को आगे भी अभियान का लाभ मिल सकेगा। हालांकि आचार संहिता लागू होने के बाद नई पत्रावली जमा करवाई जा सकेगी। उसको पट्टा या स्वीकृति नहीं मिलेगी। लेकिन पत्रावली में छूट का फायदा मिल सकेगा। इस दौरान पुरानी जमा पत्रावलियों के पट्टे व स्वीकृति जारी हो सकती है।

कुचामन में हुआ आंदोलन

अभियान के तहत पट्टे नही मिलने के चलते कुचामन में भाजपा नेता अनिलसिंह मेड़तिया की ओर से आंदोलन किया गया था। इसी प्रकार अन्य शहरों में भी लोगों की पत्रावलियां अटकी हुई रह गई। जिससे सरकार ने अभियान को आगे बढ़ा दिया है। 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!