Thursday, March 13, 2025
Homeकुचामनसिटी16 सितम्बर को नावां विधानसभा में पहुंचेगी परिवर्तन संकल्प यात्रा, तैयारियां शुरू

16 सितम्बर को नावां विधानसभा में पहुंचेगी परिवर्तन संकल्प यात्रा, तैयारियां शुरू

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा पुरे प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ राजस्थान के 4 प्रमुख तीर्थ स्थान त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथम्भौर, बेणेश्वर धाम बांसवाड़ा, रामदेवरा, गोगामेड़ी से किया गया।

4 सितम्बर को रामदेवरा से शुरू की गई परिवर्तन संकल्प यात्रा नांवा विधानसभा में 16 सितम्बर को पहुंचेगी। जिसकी तैयारीयों के संबंध में आज कुचामन भाजपा कार्यालय में नांवा विधानसभा की बैठक का आयोजन विधानसभा प्रभारी कौशल शर्मा के सानिध्य में रखा गया।

- विज्ञापन -image description

- विज्ञापन -image description
image description

नांवा विधानसभा क्षैत्र में परिवर्तन संकल्प यात्रा कुचामन शहर में प्रवेश करेगी। जिसके भव्य स्वागत विधानसभा के सभी 6 मण्डल के अध्यक्षों के सानिध्य में किया जायेगा। परिवर्तन संकल्प यात्रा की मुख्य सभा का आयोजन कड़वा मैदान पुलिस थाना के पास किया जायेगा। जिसके लिए बैठक में टीमों का गठन किया गया है।

परिवर्तन संकल्प यात्रा का संदेश आम जन तक पहुंचाने के लिए पुरी विधानसभा में जन सम्पर्क एंव चौपालों का आयोजन किया जायेगा एंव प्रत्येक पचायत पर जनसम्पर्क कर राजस्थान की गहलोत सरकार के कुशासन के खिलाफ आवाज उठाई जायेगी। यह जन सम्पर्क 8 सितम्बर से प्रारंभ किया जायेगा।

- Advertisement - Physics Wallah

बैठक में परिवर्तन संकल्प यात्रा के विधानसभा संयोजक गोविन्द कुमावत ने यात्रा के स्वागत एंव सभा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधानसभा टीम की घोषणा की। बैठक में जिला संयोजक विजेन्द्र सिंह भांवता, विधानसभा विस्तारक पूजन सिंह अटल, पूर्व विधायक विजयसिंह चौधरी, सह संयोजक नवीन गौड़, यात्रा विधानसभा सह संयोजक अनिल सिंह मेड़तीया, स्वागत प्रमुख मूलचंद बागड़ा एंव प्रकाश योगी, कार्यक्रम प्रमुख राजेश गुर्जर, सभा प्रमुख राकेश बिजारणीया एवं राजाराम प्रजापत, वाहन प्रमुख बाबुलाल कुमावत, प्रचार-प्रसार प्रमुख मनीष व्यास, रूट प्रमुख चुन्नीलाल माली, आवास प्रमुख बाबुलाल पलाड़ा मनोनीत किया है।

इसी प्रकार भोजन प्रमुख देवीलाल दादरवाल, मीडिया प्रमुख अनिल सिंह शेखावत, सोशल मीडिया प्रमुख नरेन्द्र शर्मा, प्रशासनिक प्रमुख भवानी सिंह शेखावत, कार्यालय एंव मोनीटरींग प्रमुख ज्ञानाराम रणंवा, अतिथी प्रमुख रजनी गावड़ीया, डॉक्यूमेंटेशन प्रमुख रामेश्वर चौधरी, युवा संयोजक प्रदीप यादव, महिला संयोजक बरखा रानी, मोर्चा यात्रा समन्वयक खेताराम सिसोदिया तथा संदीप जैन, देशी गुर्जर सुरेन्द्र सिंह, कमल राजोरिया गौतम चन्देलिया एंव भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!