Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीबाबूलाल कुमावत पलाड़ा ने ली कुमावत विकास समिति की बैठक

बाबूलाल कुमावत पलाड़ा ने ली कुमावत विकास समिति की बैठक

बैठक में 23 नवम्बर को सामूहिक विवाह सम्मेलन रखने का निर्णय, समाज के सदस्यों ने किया सम्मेलन के लिए आर्थिक सहयोग

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। कुमावत विकास समिति कुचामन सिटी की सामान्य मीटिंग का आयोजन बाबूलाल कुमावत पलाड़ा की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में वार्षिक लेखा जोखा सुनाया गया। मीटिंग में सामूहिक चर्चा कर हर वर्ष किये जाने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन पर निर्णय लिया गया।  जिसमें दिनांक 23 नवंबर 2023 को सामूहिक विवाह रखा गया है।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में जोड़ों की अधिकतम संख्या 31 रखी गई है तथा जोड़ों का रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम दिनांक 20 अक्टूबर 2023 रखी गई है। विवाह हेतु पंजीयन शुल्क 1100 वह विवाह शुल्क 31000 रखा गया है।

सामूहिक सम्मेलन में सहयोग के लिये भामाशाहो ने आर्थिक सहयोग किया।  समाजसेवी राजकुमार फौजी ने 11 हजार, बाबूलाल पलाड़ा ने 51 हजार, शिंभूदयाल बालोदिया ने 51 हजार, रामदेव जायलवाल ने 21 हजार, कन्हैयालाल बारवाल ने 51 सौ, एडवोकेट विष्णु कुमावत ने 51 सौ, दुर्गेश कुमावत ने 11 हजार, जगदीश किरोड़ीवाल ने 11 हजार रुपये के सहयोग की घोषणा की।

बैठक में सचिव राजेंद्र धुमानिया, कोषाध्यक्ष किशनलाल छापरवाल, रघुनाथ पिपलोदा पूर्व सरपंच, ओमप्रकाश पूर्व सरपंच, देवीलाल दादरवाल सरपंच, शिंभूदयाल बालोदिया संतोष सिहोट, गोरुराम पचेरीवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, रामनिवास पिपलोदा अन्य सभी प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!