Monday, July 28, 2025
Homeकुचामनसिटीपर्यावरण जागरूकता के लिए निकली रैली, छात्रों ने दिए स्लोगन और शपथ

पर्यावरण जागरूकता के लिए निकली रैली, छात्रों ने दिए स्लोगन और शपथ

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी के पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की ईको क्लब इकाई ने शनिवार को ‘जल-जंगल-जन: एक प्राकृतिक बंधन’ और ‘वंदे गंगाजल संरक्षण जन चेतना अभियान’ के तहत एक प्रभावशाली रैली का आयोजन किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य जल, जंगल और जन के बीच गहरे संबंध को समझाना और पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए जनसहभागिता को प्रेरित करना था।

- विज्ञापन -image description

रैली का शुभारंभ विद्यालय परिसर से हुआ, जिसे ईको क्लब प्रभारी डॉ. भंवरलाल गुगड़, बालचर संघ के सचिव रामेश्वरलाल भाकर तथा वरिष्ठ शिक्षक रामस्वरूप चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली प्रमुख मार्गों जैसे कोठारी भवन, बानूड़ा स्कूल, पोस्ट ऑफिस, खारिया रोड, छापोला मोहल्ला व अपना घर आश्रम से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची।

- विज्ञापन -image description
image description

रैली में छात्र-छात्राओं ने ‘जल बचाओ, जीवन बचाओ’, ‘पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’, ‘प्लास्टिक हटाओ, कुचामन बचाओ’ जैसे नारों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया। साथ ही वर्षा जल संचयन, पारंपरिक जल स्त्रोतों जैसे कुएं, बावड़ी, तालाब पुनर्जीवित करने तथा पौधारोपण करने की शपथ भी ली।

- Advertisement -ishan

इस अवसर पर डॉ. गुगड़ ने छात्रों को अभियान के उद्देश्य बताए और उन्हें घर-घर जाकर जल व पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया। आयोजन में रामस्वरूप चौधरी, भागीरथराम, योग गुरु राजूराम बिजारणिया, रेखा कुमावत, कुसुम बागड़ा समेत समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कुचामन शहर में भाजपा मंडल ने पांच स्थानों पर कराए योग कार्यक्रम

कुचामन सिटी में घर-घर जाकर आमजन को दी सीवरेज परियोजना की जानकारी

कुचामन सिटी: सारिका सिंह चौधरी ने वाल्मीकि बस्ती में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!