कुचामन सिटी. राजस्थान में सक्रिय गैंगस्टरों के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) अब दुबई से ऑपरेट करने वाले आदित्य जैन निवासी कुचामन सिटी को फिर एक बार रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

जयपुर के मुहाना मंडी के एक फल व्यापारी को धमकी देने के मामले में एजीटीएफ आदित्य को जेल से गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।


दरअसल, दुबई से गिरफ्तार किए गए आदित्य जैन को 4 अप्रैल को जयपुर लाया गया था। पूछताछ के दौरान उसने लॉरेंस गैंग के सक्रिय सदस्य इलियास का नाम लिया था।
इसके बाद 10 अप्रैल को एजीटीएफ ने सीकर जिले के सेठान गांव से इलियास खान नामक बदमाश को गिरफ्तार किया। वह कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए व्यापारियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करता था।
पूछताछ में इलियास ने चौंकाने वाले खुलासे किए उसने बताया कि जयपुर के मुहाना मंडी में फल व्यवसाय करने वाला सलीम खान उसका परिचित है और बेहद डरपोक स्वभाव का है। इसी जानकारी को उसने गैंग के सदस्य वीरेंद्र चारण को सौंप दिया।
चारण ने यह सूचना दुबई में बैठे आदित्य जैन तक पहुंचाई, जिसने ‘डिब्बा कॉल’ तकनीक के जरिए व्यापारी को धमकी दिलवाई। शुरुआत में सलीम ने इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब लगातार धमकी भरे कॉल आने लगे, तो उसने मुहाना थाना पुलिस में मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि सलीम को धमकाने के बाद लॉरेंस गैंग ने उससे पैसे वसूलने की योजना बनाई थी, जिन्हें हवाला के जरिए दुबई मंगवाया जाना था।
कुचामन सिटी.
अब एजीटीएफ आदित्य जैन को प्रॉडक्शन वारंट के जरिए जेल से गिरफ्तार कर जयपुर लाएगी और विस्तृत पूछताछ करेगी। पुलिस के अनुसार आदित्य और इलियास दोनों ने रिमांड पर रहते हुए कई मामलों में रंगदारी वसूली की बात स्वीकार की है। एजीटीएफ अब उन व्यापारियों की पहचान कर रही है, जिन्होंने डर के मारे पैसे दिए थे।

कौन है आदित्य जैन?
- जेल में रहते हुए लॉरेंस गैंग से जुड़ा।
- दो बच्चों की मां के साथ दुबई भाग गया।
- उस पर 7 गंभीर आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
- सोशल मीडिया के ज़रिए लड़कों को गैंग में शामिल करता था।
26 वर्षीय आदित्य जैन उर्फ टोनी पुत्र जाम्बू कुमार जैन राजस्थान के कुचामन शहर का रहने वाला है।
आदित्य जैन पर अपहरण, बलात्कार, रंगदारी, अवैध हथियार, फर्जी पहचान और जेल में बंद अपराधियों को मोबाइल सप्लाई करवाने जैसे सात संगीन मामले दर्ज हैं।
आदित्य जैन एक सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाला युवक जिसने अपनी पढ़ाई-लिखाई और पारिवारिक माहौल को पीछे छोड़कर अपराध की दुनिया में कदम रखा।
शुरुआती दौर में उसका एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध बन गया। जो दो बच्चों की मां थी और जिसका पति मस्क़त (ओमान) में काम करता था। जब रिश्ते की भनक परिवार को लगी तो उन्होंने सख्त पाबंदियां लगा दीं। बाद में महिला के पति ने उसे मस्क़त बुला लिया, लेकिन आदित्य उससे मिलने के लिए दुबई तक जा पहुंचा। हालांकि मस्क़त का वीजा न मिलने के कारण वहीं रुक गया।
यह जानकारी महिला और उसके पति को मिल गई, जिससे तंग आकर नवंबर 2017 में महिला ने….पूरी खबर जानें–कुचामन में लव मैरिज कर दुबई भागा लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन, पुलिस ने खोली कुंडली
कुचामन न्यूज: नए लुक में गैंगस्टर आदित्य जैन कोर्ट में, पुलिस ने फिर लिया रिमांड पर
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार
कुचामन में लव मैरिज कर दुबई भागा लॉरेंस गैंग का आदित्य जैन, पुलिस ने खोली कुंडली