
नावां न्यूज: मारोठ थाने में अधिवक्ता गोपाल सिंह राठौड़ के साथ पुलिस द्वारा कथित रूप से मारपीट और अमानवीय व्यवहार के खिलाफ जयपुर अधिवक्ता संघ ने सरकार को राज्यभर में आंदोलन की चेतावनी दी है।

इस घटना के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट एसोसिएशन जयपुर ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राज्यपाल, गृह विभाग, आईजी और पुलिस महानिदेशक तक शिकायत भेजी है और आरोपी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।


बता दें कि मारोठ थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता गोपाल सिंह राठौड़ के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि कथित तौर पर उनके कपड़े उतरवाकर रातभर बैरक में रखा। इस घटना के सामने आने के बाद वकीलों में भारी रोष है।
डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने साफ कहा है कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो राजस्थान भर के वकील आंदोलन करने को मजबूर होंगे। संघ का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द न्याय नहीं दिलाया, तो इसके लिए राज्य सरकार खुद जिम्मेदार होगी।

पूरा मामला
दरअसल, नावां बार एसोसिएशन के सदस्य और वार्ड नंबर 1 के पार्षद गोपाल सिंह राठौड़ पुत्र पूरण सिंह निवासी नावां 14 मार्च को मारोठ गांव स्थित भगवान रघुनाथ मंदिर की भूमि से जुड़े कानूनी मामले में पैरवी करने गए थे। इस दौरान जब वे मारोठ थाने पहुंचे, तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनके साथ नशे की हालत में दुर्व्यवहार किया।
शिकायत के अनुसार, थानाधिकारी शंकर कड़वा, सिपाही सुखराम जाट, डीओ मदनलाल, सिपाही रोहितास सहित थाने के सभी स्टाफ ने शराब पी रखी थी। जैसे ही अधिवक्ता ने अपने मामले की जानकारी दी…पूरी खबर पढ़ें
नावां न्यूज: मारोठ के मंदिर भूमि का जमीनी विवाद, अधिवक्ता को थाने में बैठाने का विरोध
नागौर और डीडवाना-कुचामन को फिर मिली विकास की सौगात
कुचामन में जल विभाग कर्मचारी से मारपीट, जलापूर्ति ठप की चेतावनी