कुचामन न्यूज़: कुचामन में बसों का रूट चेंज करने का निर्णय प्रशासन ने कल (सोमवार) ही लिया था। और आज (मंगलवार) लुहारिया बास के निवासियों ने उपसभापति हेमराज चावला के नेतृत्व में निर्णय का विरोध करते हुए। इसे वापस लेने का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार को सौंपा दिया है।
कुचामन न्यूज़: आस्था पीजी महाविद्यालय व इण्डियन डिफेंस एकेडमी की 9वीं अन्तर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता
जानकारी के अनुसार- प्रशासन द्वारा बसों के रूट में बदलाव का निर्णय लेने के बाद से ही लुहारिया बास के निवासी इस आदेश के विरोध में उतर गए है। क्योंकि बसों के नए रूट में लुहारिया बास भी शामिल है।
यहां के निवासियों का कहना है कि प्रशासन को आम जनता पर आदेश थोपने से पहले इस जगह आकर एक बार स्थिति का जायजा करना चाहिए था। तो इनको पता लगता कि इलाके में सड़कों पर हाई वोल्टेज बिजली के तार ढीले होने की वजह से लटक रहे है। जो बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते है। और कई जगह तो रास्ता 14 से 15 फीट चौड़ा है। जिससे आगे चलकर भारी ट्रैफिक की परेशानी होना संभव है।
कुचामन न्यूज़: प्रशासन ने किया बसों के रूट में बदलाव: अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी
ज्ञापन में बताया गया कि इस इलाके में घर मुख्य रास्ते पर खुलती हुए निर्मित है। और साथ ही यहां धार्मिक स्थल, धर्मशाला, स्कूल, और दुकानें हैं, जिनके कारण रस्ते पर भीड़ रहती है।
ज्ञापन में चेतावनी दी है कि इस रास्ते पर पहले भी एक्सीडेंट हो चुके हैं। जिसमें एक महिला और बच्चे ने जान गवा दी। प्रशासन को सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए, नहीं तो उन्हें आमजन के विरोध का सामना करना पड़ेगा।
उपसभापति हेमराज चावला के साथ पार्षद बूंदूअली, सम्पत देवी चावला भी ज्ञापन सौंपने के दुरन वहां मौजूद थे।
क्या है पूरा मामला:
कुचामन सिटी में पुराने और नए बस स्टैंड से बसों के संचालन को लेकर प्रशासन ने कुछ नए कदम उठाए थे, जिसमें अब बसों का रूट भी चेंज कर दिया गया है
कुचामन न्यूज: फिरौती मामले में पुलिस ने आरोपियों को हथकड़ी लगाकर शहर में कराई परेड
बसों के आवागमन के नए रूट: नया बस स्टैंड से मुख्य शहर की ओर आने वाली बसे अब नया बस स्टैंड से फेज मोहम्मद तिराहा से लुहारिया बास होते हुए अंबेडकर सर्किल से अहिंसा सर्किल की तरफ निकलेगी…पूरी खबर पढ़ें