कुचामन न्यूज: कुचामन में अलग अलग व्यापारिक क्षेत्र के 5 व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रोहित गोदारा की तरफ से फिरौती मांगने का कॉल आने के बाद कुचामन पुलिस हरकत में आ गई है।
कुचामन न्यूज़: कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी
पुलिस इस मामले में साइबर तकनीक की मदद से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस गैंग के कुचामन से जुड़े तार को खंगाल रही है।
दरअसल विदेश में बैठे रोहित गोदारा के नाम से आए व्हाट्स अप कॉलिंग के जरिए फिरौती मांगी गई और 2 दिन में रुपए की व्यवस्था करने के लिए कहा है। इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस से भी संपर्क किया
अजमेर न्यूज़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ऋतिक बॉक्सर को किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार- इस मामले में सामने आया कि शुक्रवार की रात और शनिवार की रात को अलग अलग 5 व्यापारियों के व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से कॉल आया था। जिसमें रोहित गोदारा बोलने की बात कही और 2 दिन में पैसे की व्यवस्था करने को कहा गया। इसके बाद एक वॉयस रिकॉर्डिंग का मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि मैं लॉरेंस गैंग से रोहित गोदारा बोल रहा हूं, और अगर दो दिन के अंदर-अंदर पैसों का इंतजाम नहीं किया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। इसके बाद ऐसा ही वाकिया शहर के अलग व्यापारियों के साथ हुआ है।
गोदारा ने यह भी कहा कि अगर आप हमारा सपोर्ट करोगे, तो हम भी आपका सपोर्ट करेंगे।
इस मैसेज से पता चलता है कि रोहित गोदारा ने व्यापारी को धमकी देते हुए फिरौती का पैसा देने के लिए दो दिन की चेतावनी दी है। और नहीं देने पर व्यापारी की जान को खतरा हो सकता है।
राजस्थान न्यूज़: गौतस्कारों और पुलिस के बीच फायरिंग: एक तस्कर श्मशान की दीवार से गिरा, 4 फरार
इसके बाद व्यापारियों ने कुचामन पुलिस थाने में भी संपर्क किया और अलग अलग रिपोर्ट पेश की है। पुलिस इस मामले में साइबर टीम की मदद से जांच में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर गैंग के कुचामन कनेक्शन को खंगालने का प्रयास किए जा रहा है।
टीम जुटी है जांच में
कुचामन थानाधिकारी जगदीश के साथ साथ पुलिस उपाधीक्षक अरविंद भी मामले में गहनता से पड़ताल में जुटे हुए है। अरविंद रविवार को पूरे दिन थाने में बैठकर इस प्रकरण की जांच में साइबर टीम की मदद से मॉनिटरिंग करते रहे। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस कुछ स्थानीय बदमाशों से भी जानकारी जुटा रही है।
राजस्थान न्यूज़: महिला को डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा: एक दिन तक पेड़ से बांधकर रखा
दरअसल कुचामन क्षेत्र में आनंदपाल गैंग सक्रिय थी और इस आनंदपाल गैंग की तरफ से भी कुचामन के व्यापारियों से फिरौती वसूलने की घटनाएं हुई थी। पुलिस को इस मामले में गहनता से जांच कर कार्रवाई करनी होगी।