Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: कुकनवाली में हुआ संघ का पथ संचलन

कुचामन न्यूज: कुकनवाली में हुआ संघ का पथ संचलन

- विज्ञापन -image description

संगठित शक्ति से ही शांति स्थापित होती है

कुचामन न्यूज: यदि विश्व मे शांति स्थापित करनी है तो संघ की संगठित शक्ति से ही सम्भव है। यह विचार राष्ट्रीय स्वंमसेवक कुकनवाली मण्डल के पथ संचलन के समापन पर संबोधित करते हुए जिला पाथेय कण प्रमूख नटवर लाल दाधीच ने कहा की आसुरिय शक्तियों से लड़ने का सामर्थ्य कलयुग मे संगठन में ही निहित है।

- विज्ञापन -image description

कुचामन खंड के कुकनवाली गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ो स्वयंसेवको ने संचलन किया। जिसमें गांव के गणमान्य नागरिकों और मातृ- शक्ति द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। डीडवाना जिला कार्यवाह रामेश्वरजी भाकर तथा पाथेय कण प्रमुख नटवर लाल शर्मा मंचस्थ रहे। नटवरलाल शर्मा ने बताया कि देश में कई बार आई बड़ी समस्याओं में संघ के स्वयंसेवक अग्रणी रहे तथा आगे भी देश में असमाजिक गतिविधि के विरुद्ध स्वयंसेवक तत्पर हैं।

- Advertisement -image description


उन्होंने बताया कि संघ सनातनी विचार है जो वसुधैव -कुटुंबकम और सर्वे भवंतु सुखिनः की भावना कामना करता है। संघ किसी भी मत पंथ के विरोध में कार्य नहीं करता। संघ केवल हिंदू समाज की व्यक्ति निर्माण की पाठशाला है जो देश को, शाखा के बल पर समाज को जैसे राष्ट्रभक्त चाहिए ऐसे संस्कारो वाला व्यक्ति निर्माण करता है।
जिससे भारत को विश्वगुरु बनाना और परम वैभव पर आसिन करना ही संघ का लक्ष्य है। गांव के स्वयंसेवकों ने संचलन के समय अनुशासन तथा संगठित हिंदू शक्ति का परिचय दिया। रामेश्वर जी मवलिया मारवाड़ विध्यालय , मांगीलाल उपखंड कार्यवाह, विक्रम, पुरषोत्तम, अर्जुन,  अशोक विस्तारक, घोष वादन कूचामन नगर के घोष वादकों ने किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!