Kuchaman News: कुचामनसिटी. कुचामन विकास समिति द्वारा संचालित कुचामन महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज स्वच्छता शपथ और स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रूपचन्द भाटी ने बताया कि गांधी जयंती तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। स्वयंसेवकों को आज स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रत्येक स्वयंसेवक को 2.5 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठी कर निस्तारण करने का लक्ष्य दिया गया, जिसमें प्लास्टिक की बॉटल में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित करनी है। सबसे ज्यादा प्लास्टिक एकत्रित करने वाले स्वयंसेवक को सम्मानित किया जाएगा। स्वयंसेवकों को स्वच्छता ही सेवा से सम्बन्धित जो भी सेवा कार्य कर रहे है उसकी रील या वीडियों बनाकर जनजागरूकता हेतु सोशल मीडिया पर अपलोड भी करना होगा।
यह भी पढ़े—Kuchaman News: नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक 25 सितंबर को
प्राचार्य डॉ. पूरण सिंह गुर्जर ने सभी स्वयंसेवकों को इस मुहिम से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी तेजस्वीनी शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता रैली निकाल कर सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के नारे लगाते हुए स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान संकाय प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा, डॉ. रणसिंह चौधरी, गोविन्द तंवर व्याख्याता, अमित सेवदा, ताराचन्द माली, कमल जैसवार, नवीन भाटी, हेमन्त शर्मा, हेमन्त चौधरी, गिरीराज कुमावत, अशोक गर्ग, संजय शर्मा मौजूद रहे।