Sunday, November 24, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman news: ट्रेन में लावारिस मिली 2 बालिकाओं को पुलिस ने परिजनों...

Kuchaman news: ट्रेन में लावारिस मिली 2 बालिकाओं को पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाया 

- विज्ञापन -image description

Kuchaman news: ऑपरेशन उमंग- III के तहत की गई कार्रवाई

पुलिस थाना कुचामन टीम की रही शानदार कार्रवाई

Kuchaman news: कुचामनसिटी। कुचामन पुलिस की ओर से ट्रेन में लावारिस मिली 2 बालिकाओं को उनके परिजनों के पास पहुंचाने की कार्रवाई की गई है। ऑपरेशन उमंग – 3 के तहत पुलिस की ओर से यह सफल प्रयास किया गया है।

- विज्ञापन -image description

थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में ताराचन्द (आर.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन व अरविन्द विश्नोई वृताधिकारी वृत कुचामनसिटी के निकटतम सुपरविजन में सुरेश कुमार नि.पु.. थानाधिकारी, पुलिस थाना कुचामनसिटी के नेतृत्व में अति. महानिदेशक पुलिस, (सिविल राईट्स एवं एएचटी) राज. जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान उमंग 3 के तहत कार्रवाई करते हुये घर से गुम हुई दो बालिकाओं को उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।

- Advertisement -image description

कार्रवाई– दिनांक 13.06.2024 को पुलिस थाना कुचामनसिटी पर जरिये टेलीफोन सुचना मिली की बाड़मेर जाने वाली ट्रेन में दो बालिकाएं लावारिस बैठी हुई है। उक्त सुचना पर रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल कर्मियों की सहायता से बालिकाओं से साक्षात्कार किया गया तो उन्होने बताया कि वह जयपुर ट्रान्सपोर्ट नगर की रहने वाली हैं।

कल दिनांक 13.06.2024 को घूमते-घूमते घर से निकलकर ट्रेन में बैठ गई थी। श्रीमती सुशीला चौहान, सम्पर्क संस्थान, एनजीओ भी मौके पर आई जिन्होने भी बालिकाओं से साक्षात्कार किया। बालिकाओं के माता-पिता से सम्पर्क कर बुलाया गया। बालिकाओं के पिता मोहमद साबिर व माता अफसाना खातून उपस्थित आये, जिनको उनकी खोई हुई बच्चियों से मिलवा कर व माता-पिता को सुपुर्द किया गया।

यह थे कार्रवाई टीम के सदस्यः – रामलाल उप निरीक्षक, पुलिस थाना कुचामनसिटी, नरेश कुमार हैड कानि0 503, पुलिस थाना कुचामनसिटी, राजेन्द्र प्रसाद हैड कानि0 1125, पुलिस थाना कुचामनसिटी, सुनिल कुमार कानि0 2068, पुलिस थाना कुचामनसिटी, रामनिवास कानि0 1363, महिला कांस्टेबल गिरवर कंवर, पुलिस थाना कुचामनसिटी की ओर यह कार्रवाई की गई है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!