मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच, जल्द सभी आरोपी होंगे गिरफ्त में
हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। राणासर में हुई 2 युवकों की हत्या के मामले में कुचामन पहुंचे एडीजी क्राइम दिनेश एम एन का कहना है कि जिस गैंग के बदमाशों ने हत्या की है , वह किसी ओर गैंग से लड़ना चाह रहे थे। जिन युवकों की हत्या की गई है उन्हें दूसरी गैंग का मुखबिर समझकर मारा गया था। अब मामले की त्वरित जांच की जा रही है। 16 लोगों की पहचान कर ली गई है।
जिनकी तलाश में टीमें जगह जगह दबिश दे रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह प्रकरण अब पुलिस की स्पेशल टीम की ओर से मॉनिटर किया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही फास्ट ट्रैक अदालत में प्रकरण पेश कर जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
इस मामले में एम एन ने बताया कि लोग सोशल मीडिया पर गैंग बनाकर ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए भी पूरे प्रदेश में निगरानी रखी जा रही है। अजमेर संभागीय आयुक्त सी आर मीणा ने धरना स्थल पर बैठे लोगों से भी बातचीत व समझाइश के प्रयास किए है लेकिन अब तक धरने पर बैठे लोग मानने के लिए तैयार नहीं है। परिजन आर्थिक मदद व परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने के साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। अजमेर संभाग रेन्ज आईजी उषा मनोज भी कुचामन ही हैं।
घटना से जुड़ी सभी खबरें देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
राणासर में मेगा हाइवे पर दो युवकों की गाड़ी चढ़ाकर की जघन्य हत्या