Sunday, July 27, 2025
Homeनावां शहरनावां में जलभराव से रेलवे स्टेशन मार्ग 10 दिन से बंद, राहगीर...

नावां में जलभराव से रेलवे स्टेशन मार्ग 10 दिन से बंद, राहगीर परेशान

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

नावां उपखंड मुख्यालय की सड़कें और नालों की दशा देख कर नगरपालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर अफसोस होता है। पालिका प्रशासन ने विकास की परिभाषा ही बदल दी है।

- विज्ञापन -image description

शहर में हल्की बारिश होते ही चौराहों पर तालाब और नालों से ज्यादा सड़कों पर पानी बहता हुआ नजर आता है। शहर के बालिका विद्यालय चौराहे पर रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग पिछले दस दिन से पूरी तरह बंद है। इस चौराहे पर नालों के गंदे पानी से भराव हो रखा है। जिससे आमजन, यात्री और वाहन चालक भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

- विज्ञापन -image description
image description

स्थानीय लोगों का कहना है कि पालिका की ओर से बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है। गंदा पानी सडक़ों पर फैल चुका है और पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।

पिछले दस दिनों से रास्ता बंद होने के बावजूद पालिका प्रशासन ने कोई प्रयास नहीं किया। पालिका के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने आंखे मूंद रखी है जिसके कारण आमजन को परेशान होना पड़ रहा है।

- Advertisement -ishan

नावां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टॉपर्स का सम्मान किया

नावां: हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जाबदीनगर में 1100 पौधों का रोपण

उपजिला चिकित्सालय नावां को मिला डीप फ्रीज, वर्षों पुरानी समस्या का समाधान

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!