कुचामन सिटी के प्रवासी एवं किशनगढ़ निवासी घनश्याम अग्रवाल सुपुत्र स्वर्गीय किस्तूरचंद मीठडीवाला द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के केंद्रीय बस स्टैंड किशनगढ़ का नवनिर्माण करवाया गया है।

इसका उद्घाटन एवं लोकार्पण रविवार को समारोहपूर्वक डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि मंत्री भगीरथ चौधरी, नगर परिषद सभापति और भामाशाह घनश्याम अग्रवाल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।


घनश्याम अग्रवाल मार्बल के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कारोबार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और सामाजिक प्रतिष्ठा भी अर्जित की।
सत्यनारायण मीठडीवाला ने बताया कि चाचा घनश्याम अग्रवाल एवं चाची संतोष देवी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहते हैं। उनके द्वारा किशनगढ़ में सिटी बस स्टैंड का नवनिर्माण करवाया जाना समस्त कुचामनवासियों के लिए गौरव का विषय है।

अग्रवाल समाज एवं समस्त कुचामनवासियों ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए घनश्याम अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
समारोह में कुचामन से मीठडीवाला परिवार के शंकरलाल, सत्यनारायण, गजाधर, पवन, नवलकिशोर, दिनेश, अनिल अग्रवाल, रोहित, निखिल, केशव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
कुचामन सिटी में कल निकलेगा फूल प्याला जुलूस, देखने उमड़ेंगे प्रदेश भर से अकीदतमंद