कुचामन सिटी. में संत परंपरा के दिव्य पुरुष टोडदासजी महाराज की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल सत्संग समारोह व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन पदमपुरा रोड स्थित टोडदासजी की बगीची में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न होगा।


कार्यक्रम के अंतर्गत 14 जुलाई, सोमवार को श्रावण बदी 4 की शुभ तिथि पर संध्या से रात्रि तक भक्ति संध्या एवं जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संतवाणी, भजन-कीर्तन और आत्मिक प्रवचन होंगे। इसके पश्चात 15 जुलाई, मंगलवार को श्रावण बदी 5 के दिन दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे (प्रसाद वितरण) की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर सांगलिया पीठाधीश्वर ओमदास महाराज, सीकर पीठाधीश्वर मोहनदास महाराज, अड़कसर पीठाधीश्वर ओमदास महाराज एवं नटवरलाल शर्मा बांसावाला की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा।

आयोजन समिति एवं भक्तमंडल ने समस्त संतजनों, श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से इस पावन अवसर पर पधारकर सत्संग श्रवण करने व प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया है।
कुचामन सिटी: जोजरी नदी उफान पर, नालोट व नगवाड़ा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात
कुचामन सिटी में खाद्य विभाग की टीम ने गोदाम सील किया, बड़ी मात्रा में फ्रूट ड्रिंक जब्त
कुचामन सिटी: शीतला माता मंदिर परिसर में निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण, सैकड़ों बच्चे ले रहे लाभ