नावां शहर के उपखंड कार्यालय में शनिवार को जिला कलक्टर महेंद्र खड़गावत ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला कलक्टर महेंद्र खड़गावत ने डीडवाना कुचामन जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार नावां उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया।


इस दौरान उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल ने जिला कलक्टर का स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने उपखंड अधिकारी से अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों की जानकारी ली। इसके साथ ही विकास योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन की रिपोर्ट ली। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान करने में प्राथमिकता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में बैठ कर जनता की समस्याओं का समाधान संभव नहीं है।

इसके लिए अधिकारियों धरातल पर जाकर जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को समझ कर समाधान करवाना होगा। इससे जनता में भी अधिकारियों को लेकर अच्छी धारणा रहेगी। इसके साथ ही जिला कलक्टर महेंद्र खड़गावत ने उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल की मौजूदगी में ग्राम मिठडी में नरेगा कार्य का निरीक्षण किया।
नरेगा कार्मिकों को जिला कलक्टर ने दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच केला देवी, उपसरपंच व समाजसेवी वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। इसके साथ ही जिला कलक्टर महेंद्र खड़गावत सहित अन्य अधिकारियों ने मिठडी पंचायत में बालाजी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया।
नावां में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
नावां पालिका ने सुविधाओं पर किए लाखों खर्च, लेकिन नतीजा शून्य
नावां सिटी: अंत्योदय संबल पखवाड़ा शुरू, पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविर