कुचामन सिटी. उपखण्ड कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) अविविनिलि कुचामन सिटी द्वारा क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि दिनांक 28 जून 2025 को सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह कटौती 132 केवी जीएसएस पर प्रस्तावित मैन्टेनेन्स कार्य के चलते की जाएगी, जिसके अंतर्गत मुख्य बस (मेनबस) का शटडाउन लिया जाएगा। इसके कारण सभी 33 केवी फीडर तथा कुचामन शहर के समस्त क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति तीन घंटे तक पूरी तरह बंद रहेगी।


अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे निर्धारित समय पर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें।