Wednesday, July 16, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी: मंत्री विजय सिंह से मातृ एवं शिशु विंग को पुराने...

कुचामन सिटी: मंत्री विजय सिंह से मातृ एवं शिशु विंग को पुराने अस्पताल में ही रखने की मांग

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन शहर के लोगों और मातृ एवं शिशु चिकित्सा ईकाई बचाओ संघर्ष समिति ने राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी को ज्ञापन देकर एक अहम मांग रखी है।

- विज्ञापन -image description

इसमें कहा गया है कि मातृ एवं शिशु विंग (MCH विंग) को शहर से 7-8 किलोमीटर दूर बनाने की बजाय मौजूदा अस्पताल परिसर में ही बनाया जाए।

- विज्ञापन -image description
image description

लोगों का कहना है कि वर्तमान जिला अस्पताल में पहले से ही ब्लड बैंक, ICU और विशेषज्ञ डॉक्टरों जैसी ज़रूरी सुविधाएं मौजूद हैं। इसलिए गर्भवती महिलाओं और बच्चों के इलाज के लिए यही स्थान सबसे सही है।

समिति ने यह भी कहा कि पुराने अस्पताल भवन की सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के सहायक अभियंता से जांच करवाई जाए, ताकि यह तय हो सके कि वहां निर्माण या मरम्मत का काम सुरक्षित रूप से हो सकता है। इसके बाद वहीं पर नए विंग का निर्माण या नवीनीकरण किया जाए।

- Advertisement -ishan

ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि इस काम के लिए स्वीकृत 18 करोड़ रुपये के बजट का पूरा इस्तेमाल पुराने अस्पताल को बेहतर बनाने और ज़रूरी दवाइयां व उपकरण खरीदने में किया जाए। इससे शहर के बीचोंबीच ही अच्छी और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

इसके अलावा समिति ने ट्रॉमा सेंटर को लेकर भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि यह सेंटर शहर के बीच में होने से गंभीर घायलों को समय पर लाना मुश्किल होता है। भारी ट्रैफिक के कारण दुर्घटना के तुरंत बाद इलाज मिलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए ट्रॉमा सेंटर को शहर के बाहर किसी हाईवे या बाइपास पर स्थानांतरित किया जाए, ताकि एक्सीडेंट के मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।

ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे – 
कुचामन केमिस्ट सोसायटी अध्यक्ष श्रीपाल सिंह रसाल, प्रमोद खण्डेलवाल, मोहन राम कड़वा, देवी सिंह चौहान, नरेश जैन, सुरेंद्र सिंह अडाणी, राजू राम बुगालिया, रामनिवास कुमावत, सुरेश शर्मा, कल्याण सिंह, मुकेश शर्मा, राजेश कुमावत।

नावां में करंट लगने से दंपत्ति की मौत, अस्पताल में उमड़ा कुमावत समाज

कुचामन सिटी में पुलिस थाने के पास ही कैफे में महिला से दुष्कर्म

कुचामन से नारायणपुरा हाइवे बना एक्सीडेंट जॉन, आए दिन हो रहे हादसे

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!