कुचामन न्यूज: जोधपुर से दिल्ली के बीच रेलवे द्वारा चलाई जा रही वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को लेकर डीडवाना-कुचामन जिले के स्टेशनों पर भी ठहराव की मांग उठाई गई है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से पार्टी कार्यकर्ता भूराराम शेषमा ने इस संबंध में मांग की है।


भूराराम शेषमा ने बताया कि यह वंदे भारत स्पेशल ट्रेन आज 12 मई से शुरू हो रही है। यह ट्रेन दोपहर 2:50 बजे जोधपुर से रवाना होकर शाम 7:00 बजे जयपुर पहुंचेगी और शाम 7:05 बजे वहां से रवाना होकर रात 11:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
उन्होंने सांसद बेनीवाल से आग्रह किया कि इस ट्रेन को डीडवाना-कुचामन जिले के किसी एक प्रमुख स्टेशन कुचामन सिटी, मकराना या नावां पर ठहराया जाए। ये स्टेशन भारत में शिक्षा नगरी, मार्बल व सैन्य नगरी और नमक नगरी के रूप में प्रसिद्ध हैं। इन स्थानों पर ठहराव होने से पूरे जिले के यात्रियों को वंदे भारत जैसी त्वरित व आरामदायक रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा।
ट्रेन का वर्तमान ठहराव
यह ट्रेन फिलहाल जोधपुर से रवाना होकर मेड़ता रोड, डेगाना, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, अलवर, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकती है।
स्टेशनवार समय- जोधपुर: 14:50, मेड़ता रोड: 16:00–16:03, डेगाना: 16:30–16:32, जयपुर: 19:00–19:05, गांधीनगर जयपुर: 19:15–19:17, अलवर: 20:57–21:00, गुड़गांव: 22:50–22:52, दिल्ली कैंट: 23:17–23:20, दिल्ली: 23:55।
इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 2 पावर कार भी शामिल हैं।
कुचामन सिटी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 5000 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण
कुचामन न्यूज: नाबालिग बच्ची का अपहरण कर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कुचामन सिटी में आपातकाल मदद के लिए 24 घंटे सक्रिय नियंत्रण केंद्र शुरू