कुचामन सिटी. टैगोर एजुकेशन ग्रुप के जूसरी रोड स्थित टैगोर कोचिंग सेंटर के कैंपस में संचालित दी ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों के बौद्धिक, शारीरिक और रचनात्मक विकास को बढ़ावा देना रहा। संस्था के प्रबंध निदेशक सागर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिताएं खेल, कला, रचनात्मकता और शैक्षणिक ज्ञान पर केंद्रित रहीं।


खेलकूद श्रेणी में लेमन स्पून रेस में बालूराम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बॉल थ्रो में लोकेश सैनी विजेता रहे। लंबी कूद में सुमित टांडी प्रथम एवं महेश कुमार द्वितीय रहे, जबकि ऊँची कूद में साहिल नेहरा ने पहला और नरेश भामू ने दूसरा स्थान हासिल किया।
100 मीटर दौड़ में नवरंग बिजारणिया प्रथम तथा दीपेंद्र सिंह द्वितीय रहे। फ्रॉग जम्प में नवीन कुमार ने प्रथम स्थान पाया और मोहित खिलेरी द्वितीय रहे। म्यूजिकल चेयर में महेश कुमार प्रथम और अनिल मुवाल द्वितीय रहे। रोलर कोस्टर प्रतियोगिता में महेश कुमार ने फिर से प्रथम स्थान पाया, और लोकेश सैनी द्वितीय रहे। डॉग एंड द बोन (रूमाल झपट्टा) में महेश कुमार ने प्रथम और अजय सुंडा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बौद्धिक और बोर्ड गेम्स श्रेणी में लूडो प्रतियोगिता में सुमित टांडी प्रथम और साहिल नेहरा द्वितीय स्थान पर रहे। कैरम बोर्ड गेम में इरफान रंगरेज ने पहला और साहिल नेहरा ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रजेंस ऑफ माइंड प्रतियोगिता में दीपक प्रथम एवं साहिल नेहरा द्वितीय स्थान पर रहे।
हस्तलेखन प्रतियोगिताओं में अंग्रेजी हैंडराइटिंग में मनीष चौधरी और हिंदी हैंडराइटिंग में गजेंद्र चौधरी विजेता रहे। आई फॉर डिटेल प्रतिस्पर्धा में निकिता चौधरी प्रथम और साहिल नेहरा द्वितीय रहे। संगीत गायन प्रतियोगिता में रामनारायण कुमावत ने प्रथम और मनीष चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बेड मेकिंग प्रतिस्पर्धा में अजय सुंडा विजेता और राजेश उपविजेता रहे। टेबल कवर सेटअप प्रतियोगिता में महिमा चौधरी प्रथम और मनीष चौधरी द्वितीय रहे।
विभागीय क्विज प्रतियोगिता में हाउसकीपिंग में निकिता चौधरी, फ्रंट ऑफिस में महिमा चौधरी, फूड एंड बेवरेज सर्विस तथा फूड प्रोडक्शन दोनों में निकिता चौधरी विजेता रहीं। मोस्ट स्टाइलिश स्टूडेंट का खिताब महिमा चौधरी को मिला। बेस्ट अटेंडेंस अवॉर्ड चेतन प्रकाश को प्रदान किया गया। वार्षिक टेस्ट रैंकिंग में मनीष चौधरी प्रथम स्थान पर रहे। उन्हें मोस्ट ग्रूम्ड स्टूडेंट और स्टूडेंट ऑफ द ईयर के पुरस्कार भी प्राप्त हुए।
समारोह के अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ट्राइडेंट के प्रधानाध्यापक प्रमोद खंडेलवाल ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक खेलकूद एवं शिक्षा का समन्वय अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने का माध्यम बनती हैं।
इस अवसर पर टैगोर कोचिंग सेंटर के निदेशक सुल्तान सिंह कल्याणपुरा, पुष्पेंद्र सिंह, हरेंद्र चौधरी, सोहन लाल, राकेश, कृष्ण कुमार, जितेंद्र छाबड़ा, शेर सिंह, महेश कुमार, सुखराम सहित संस्थान के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
डीडवाना-कुचामन जिले में खुलेंगी नई राशन की दुकानें; आवेदन करें
मकराना सिटी में 21 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
कुचामन सिटी SDM के निर्देश पर आग उगलती सड़क की जांच करने पहुंचे आयुक्त