कुचामन न्यूज: गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समाज सेवा व जीव सेवा को समर्पित कुचामन विकास समिति की महिला इकाई महिला मंच ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए कुचामन पुलिस थाना परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे एवं जल के कुंड स्थापित करवाए हैं।

यह सेवा कार्य महिला मंच की अध्यक्ष बरखा जैन के नेतृत्व में शकुंतला मांधणिया के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।


इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत शकुंतला मांधणिया के स्वागत से हुई, जिन्हें महिला मंच की ओर से बरखा जैन ने माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं पुलिस थानाधिकारी सतपाल ने बाबूलाल मांधणिया का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया।
पुलिस अधिकारियों के सहयोग से थाना परिसर में पानी के कुंड और धान से भरे परिण्डे लगाए गए, ताकि गर्मी में प्यासे और भूखे पक्षियों को राहत मिल सके।
इस अवसर पर महिला मंच की अध्यक्ष बरखा जैन ने कहा कि “बेजुबानों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है। ये जीव अपनी व्यथा व्यक्त नहीं कर सकते, मगर गर्मी में इन्हें पीने के लिए पानी और चुग्गा न मिलना इनकी सबसे बड़ी पीड़ा है। ऐसे में इनकी सेवा करना हम सबका कर्तव्य है।”
महिला मंच की सचिव ज्योति अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि “जल ही जीवन है। मानव, पशु, पक्षी, पर्यावरण, वायु और जल – सब एक-दूसरे के पूरक हैं। यदि मनुष्यता को बचाना है तो हमें पशु-पक्षियों और प्रकृति की रक्षा करनी होगी।”
कार्यक्रम में रही महिलाओं की भागीदारी
इस प्रेरणादायक सेवा कार्य में महिला मंच की अनेक सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थीं।
बरखा जैन, ज्योति अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, किरण अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, मधु अग्रवाल, श्रीदेवी दीक्षित, उमा गौड़, जिम्मी पाटौदी, हेमा गट्टानी, कृष्णा मंत्री, आशा झंवर, शकुंतला मंघाणिया, सरिता काबरा, उमा खटोड़, और निर्मला गौड़।
इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी सतपाल, सरोज, सोहनी, पूरण, देवीलाल, सेबीलाल, मंजू आदि पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में थानाधिकारी सतपाल ने कुचामन विकास महिला मंच की सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार का जीव सेवा कार्य वास्तव में सराहनीय है और इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।”
कुचामन न्यूज: मोक्ष धाम में रात को लगी भीषण आग, VIDEO
कुचामन न्यूज: पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर 3.75 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
नावां न्यूज: नमक रिफाइनरियों से बढ़ता प्रदूषण और उड़ रही नमक की धूल