कुचामन न्यूज: अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को गौतम आश्रम, पुष्कर में सम्पन्न हुई।

बैठक का आयोजन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी के सानिध्य में किया गया।


महर्षि गौतम सेवा समिति के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सामाजिक उत्थान, संगठन विस्तार तथा समाज की आगामी योजनाओं पर गहन मंथन किया गया। इस अवसर पर कुचामन से युवक संघ अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय, सचिव विकास उपाध्याय, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कलवाडिया, सह सचिव गौरव उपाध्याय तथा महासभा उपाध्यक्ष मोहन कलवाडिया ने भाग लिया।
कुचामन प्रतिनिधियों ने महर्षि गौतम की तस्वीर एवं समाज की परिवार परिचायिका पुस्तक राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी एवं युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जोशी को भेंट की। अनिल जोशी ने इस पुस्तक को गुर्जरगौड़ राष्ट्रीय जनगणना का एक मजबूत आधार बताया और समाज की रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की।
बैठक में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित करते हुए यह निर्णय लिया गया कि न्यायशास्त्र के प्रणेता अक्षपाद महर्षि गौतम की तस्वीर देश के प्रत्येक न्यायालय में लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी मुहिम चलाई जाएगी।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला महासभा अध्यक्ष माया राजेश त्रिवेदी, युवक संघ राष्ट्रीय महामंत्री राहुल गौतम सहित राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा देशभर से आए गुर्जरगौड़ महिला-पुरुष सदस्यों की उपस्थिति रही।
कुचामन सिटी: जेल से फिर गैंगस्टर आदित्य जैन की गिरफ्तारी, फल व्यापारी को दी धमकी
सांसद बेनीवाल से डीडवाना-कुचामन में वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के ठहराव की मांग
कुचामन सिटी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 5000 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण