Monday, May 5, 2025
Homeनमक उद्योग/साम्भर झीलनावां न्यूज: नमक की रिफाइनरियों में जला रहे हरे पेड़ों की गीली...

नावां न्यूज: नमक की रिफाइनरियों में जला रहे हरे पेड़ों की गीली लकड़ी

- विज्ञापन -image description

नावां न्यूज: एक तरफ़ सरकारें पर्यावरण बचाने के बड़े-बड़े दावे करती हैं, तो दूसरी तरफ़ ज़मीन पर उन दावों को रोज़ जलता हुआ देखा जा सकता है।

- विज्ञापन -image description

नावां और उसके आसपास की नमक रिफाइनरियों में हर रोज़ सैकड़ों किलो गीली लकड़ी जलाई जा रही है।

- विज्ञापन -image description
image description

यह लकड़ी उन पेड़ों की है जो या तो काटे गए हैं या जंगल से लाए गए हैं। इनमें राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी भी शामिल है, जिसकी रक्षा के लिए इस धरती ने कई कुर्बानियां देखी हैं।

- Advertisement - Physics Wallah

रिफाइनरियों में कोयले को सुलगाने के लिए पहले गीली लकड़ियां जलाई जाती हैं। यह सिलसिला अब इतना बड़ा रूप ले चुका है कि हर दिन करीब 50 पेड़ों के बराबर लकड़ी राख में बदल रही है। एक महीने में यह आंकड़ा 1500 से पार चला जाता है।

रिफाइनरियों में रोज़ाना एक ट्रॉली लकड़ी जलाई जाती है, जिसमें करीब 5 टन लकड़ी होती है। क्षेत्र में 25 से ज़्यादा रिफाइनरियां सक्रिय हैं, यानी प्रतिदिन कुल 125 टन लकड़ी का दहन हो रहा है।

इन ट्रॉलियों को न पुलिस रोक रही है, न प्रशासन। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां गांवों से निकलती हैं और सीधे रिफाइनरियों तक पहुंचाई जाती हैं। पूरे तंत्र की चुप्पी इस काले कारोबार को और गहरा बना रही है।

बात सिर्फ पेड़ों की नहीं है, यह बात उस पूरे पारिस्थितिकी तंत्र की है जो इन पेड़ों पर निर्भर है। पहले ही झील और आसपास की हरियाली को नमक उद्योग ने निगल लिया, अब बचा हुआ जंगल भी दांव पर लग चुका है।

राजस्थान में वन क्षेत्र पहले ही भारत के कुल वन क्षेत्र का सिर्फ 4.86% है।

सरकार इस वन क्षेत्र को बचाने के बजाय, बर्बाद कर रही है।

नावां न्यूज: नमक रिफाइनरियों से बढ़ता प्रदूषण और उड़ रही नमक की धूल

नावां न्यूज: ना मास्क और हेलमेट, रिफाइनरी में श्रमिक की मौत का सौदा 5 लाख में

नावां की नमक रिफाइनरियों में चेतावनी बोर्डों के बावजूद जारी है मासूमों से मजदूरी

नावां की नमक रिफाइनरियों में नाबालिग बच्चे बने हुए है कामगार मजदूर

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!